Israel Airstrike: इजरायल ने गाजा पर फिर किया एयरस्ट्राइक, ऊंची-ऊंची बिल्डिगों के ऊपर तक दिखीं धमाके की लपटें – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • इजरायल ने बुधवार की दरमियानी रात गाजा पर किया एयरस्ट्राइक
  • पहले फलीस्तीन ने इजरायल की ओर आग लगाने वाले गुब्बारे भेजे
  • अभी दो दिन पहले ही इजरायल में हुआ है सत्ता परिवर्तन

तेलअवीव
इजरायल में 12 साल लंबे चले नेतन्याहू शासन का अंत हो गया है और दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट नए प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन फलीस्तीन के साथ दुश्मनी में कोई अंतर नहीं आया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इजरायल ने एक बार फिर गाजा में एयरस्ट्राइक किया है। इससे पहले सैकड़ों की संख्या में इजराइल के धुर राष्ट्रवादियों ने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को पूर्वी यरूशलम में परेड की।

गाजा पर एयरस्ट्राइक
फलीस्तीनी सुरक्षा बलों के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP ने बताया कि इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक किया है। चश्मदीदों के मुताबिक, बुधवार अल सुबह फलीस्तीन की तरफ से आतंकियों ने दक्षिण इजरायल की ओर आग लगाने वाले गुब्बारे भेजे जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक कर दिया।



इजरायल में धुर राष्ट्रवादियों ने किया था परेड
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में इजरायल के धुर राष्ट्रवादियों ने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को पूर्वी यरूशलम में परेड की। इस घटनाक्रम के कारण गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ युद्धविराम के महज कुछ ही सप्ताह बाद नए सिरे से हिंसा भड़कने का खतरा पैदा हो गया।

image

इजरायल में साबुत मिला 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा, साफ करते ही टूटा
दो दिन पहले ही इजयराल में बदला है शासन
इजरायल की दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश में एक युग का अंत हो गया है। करीब 12 साल तक इजरायल पर राज करने वाले बेंजामिन नेतन्‍याहू काफी मशक्‍कत के करने बाद भी अपनी सत्‍ता को नहीं बचा पाए। नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री पदभार संभाल लिया।

Related posts