Yogi Adityanath: योगी के दिल्ली दौरे के बाद कयासों पर ब्रेक, यूपी में नेतृत्व में बदलाव नहीं, कैबिनेट विस्तार संभव – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे से चर्चाओं पर विराम
  • नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं, कैबिनेट का विस्तार करने की तैयारी
  • योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात
  • 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में अगले साल होने हैं चुनाव

नई दिल्ली/लखनऊ
यूपी में कई दिनों से नेतृत्व में बदलाव की चर्चा चल रही थी, लेकिन राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिन के दिल्ली दौरे ने अब चर्चाओं पर विराम लगाने का काम किया है। योगी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद देर शाम पीएम, जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच भी मीटिंग हुई।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि टॉप लीडरशिप ने संदेश दे दिया कि यूपी में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। यूपी में खुलकर नाराजगी जता रहे पार्टी के लोगों को संदेश भी दे दिया गया है कि योगी की क्या पॉजिशन है। एक बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, योगी ने पार्टी की सीनियर लीडरशिप को बताया कि कोविड संकट से निपटने के लिए उनकी सरकार ने क्या किया। बता दें कि योगी ने गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात की थी। शुक्रवार को योगी राष्ट्रपति से भी मिले। 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में अगले साल के शुरुआत में चुनाव हैं।

Modi – Yogi Meeting : योगी की अब मोदी से मीटिंग, शाह से मुलाकात की ये तस्वीरें बता रहीं अंदर की कहानी
चुनावों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक योगी की पीएम, नड्डा से मुलाकातों के दौरान विधानसभा चुनाव पर बात की गई और रणनीति को लेकर चर्चा हुई। चुनाव के लिहाज से राज्य के जाति समीकरण पर भी बात हुई। इन मीटिंग्स में चुनाव के लिए रणनीति का खाका तैयार किया गया और फीडबैक पर चर्चा हुई कि चुनाव को सबसे ज्यादा प्रभावित कौन से मुद्दे कर सकते हैं। बीजेपी के एक नेता के मुताबिक कुछ राज्यों में गुटबाजी और खुलकर किसी नेता के विरोध में बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हुआ है और पार्टी यूपी में यह नहीं चाहती।

image

Uttar Pradesh Politics: रार नहीं, यह रणनीति है… BJP ने फूंक दिया चुनावी बिगुल! योगी के दिल्ली दौरे की क्रोनोलॉजी समझिए
पीएम मोदी के साथ 80 मिनट बातचीत
यूपी में तमाम सियासी चर्चाओं के बीच सीएम योगी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। दोनों के बीच तकरीबन 80 मिनट तक बात हुई। इसके बाद सीएम योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मैराथन बैठकों को देखते हुए यूपी में कैबिनेट विस्तार होना तय माना जा रहा है।

संगठन और सरकार में बदलाव को लेकर लग रहे कयासों को विराम देते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ लंबी बैठक की। यूपी में करीब एक महीने से योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से ही विरोध के सुर उभर रहे हैं। ऐसे में योगी का दिल्ली आना और शाह और पीएम से मुलाकात काफी अहम है।

YOGI MODI MEETING


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी

Related posts