CM उद्धव के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद शिवसेना के बदले सुर, संजय राउत बोले- PM मोदी देश के शीर्ष नेता – Zee News Hindi

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की मुलाकात के बाद शिवसेना (Shiv Sena) के सुर बदल गए हैं. शिवसेना संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा नेता बताया है. बता दें कि दो दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात हुई थी. 

दरअसल, संजय राउत से पूछा गया था कि मीडिया में खबरें आई हैं कि आरएसएस राज्यों के चुनावों में राज्य के नेताओं को चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में क्या उन्हें लगता है कि मोदी की लोकप्रियता कम हुई है. 

PM मोदी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता: राउत

इस सवाल पर राउत ने कहा, ‘मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैंने मीडिया में आईं खबरें नहीं देखी है. इस बारे में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है. पिछले सात साल में भाजपा की सफलता का श्रेय मोदी को जाता है. वह अभी देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं.’

ये भी पढ़ें- क्या जितिन प्रसाद को भाजपा से मिलेगा ‘प्रसाद’? कपिल सिब्‍बल ने साधा निशाना

शिवसेना के राज्य सभा सदस्य राउत फिलहाल उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. उन्होंने जलगांव में पत्रकारों से यह बात कही. उन्होंने कहा कि शिवसेना का हमेशा से मानना रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, किसी एक पार्टी के नहीं. राउत ने कहा, ‘लिहाजा, प्रधानमंत्री को चुनाव अभियान में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आधिकारिक मशीनरी पर दबाव पड़ता है.’

ये भी पढ़ें- अचानक दिल्ली पहुंचे CM योगी, अमित शाह से मिले; कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात

क्या फिर BJP से हाथ मिलाएगी शिवसेना? 

हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि अगर मोदी चाहें तो उनकी पार्टी बाघ (शिवसेना का चुनाव चिन्ह) से दोस्ती कर सकती है. इस पर राउत ने कहा, ‘बाघ के साथ कोई दोस्ती नहीं कर सकता. बाघ ही तय करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है.’

उत्तर महाराष्ट्र के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन को मजबूत करने के शिवसेना के प्रयासों का हिस्सा है. राउत ने कहा, ‘महा विकास आघाड़ी में शामिल सभी दलों को अपना आधार बढ़ाने और पार्टियों को मजबूत करने का अधिकार है. यह वक्त की जरूरत भी है. हम एक-दूसरे के साथ समन्वय को मजबूत करने के लिए बैठकें भी कर रहे हैं.’

(इनपुट एजेंसी से भी)

Related posts