मंथन : भाजपा के महासचिवों संग पीएम मोदी से मिलने पहुंचे नड्डा, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 06 Jun 2021 05:31 PM IST

सार

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर आगामी 2022 के चुनावों पर चर्चा हो सकती है।

विज्ञापन

जेपी नड्डा और पीएम मोदी
– फोटो : Rajya sabha tv

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी राष्ट्रीय महासचिवों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मिलने पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर आगामी 2022 के चुनावों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि इससे पहले कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मोर्चों के अध्यक्षों से मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब चार घंटे तक चली थी। इस बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी उपस्थित थे। भाजपा के मोर्चा अध्यक्षों द्वारा लॉकडाउन के दौरान उन्हें दिए गए कार्य की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद पीएम मोदी के आवास पर यह बैठक हुई थी।  

विज्ञापन

Related posts