पीएम मोदी के ऐलान के बाद राहुल गांधी का सवाल, अगर टीके सबके लिए मुफ्त हैं तो निजी अस्पताल पैसा क्यों लेंगे ? – Navbharat Times

नयी दिल्ली
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद सोमवार को सवाल किया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसा क्यों लेना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक साधारण सवाल: अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए।’

21 जून से सभी का मुफ्त वैक्सीनेशन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को 21 जून से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा और आने वाले दिनों में टीकों की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान भी किया कि कुल टीके में 75 प्रतिशत की खरीद सरकार करेगी और 25 फीसदी अब भी निजी अस्पतालों को मिलेंगे, लेकिन वे प्रति खुराक 150 रुपये से ज्यादा सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे।

देशवासियों को फ्री वैक्‍सीन, कांग्रेस ने कहा- ‘दूरदर्शी राहुल गांधी’ की सलाह मानने में पीएम ने लगा दिया एक महीना
150 रुपये का क्या है मतलब
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में ऐलान किया है कि अब पूरे देश में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पैसे देकर वैक्सीन लगवाना चाहता है तो वो भी सुविधा जारी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि निजी अस्पतालों में पैसे देकर वैक्सीनेशन भी जारी रहेगा लेकिन इस दौरान सरचार्ज 150 रुपये से ज्यादा नहीं होगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पैसे देखकर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वो लोग ऐसा कर सकते हैं।

कांग्रेस नेता का तंज
पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस के तमाम नेता उन पर हमलावर हो रहे हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम को ‘दूरदर्शी’ राहुल गांधी की सलाह मानने में एक महीने से ज्‍यादा समय लग गया।’ उन्‍होंने राहुल गांधी का पुराना ट्वीट साझा करते हुए अपनी बात कही। 29 अप्रैल 2021 को किए गए इस ट्वीट में राहुल गांधी ने सभी को मुफ्त वैक्‍सीन देने की बात कही है। श्रीनिवास ने उनकी इस बात को हाईलाइट किया है।

**EDS: IMAGE FROM TWITTER VIDEO POSTED BY @RahulGandhi ON FRIDAY, MAY 28, 2021**...


Related posts