बिहार: एमएलसी टुन्ना पांडेय भाजपा से निलंबित, सीएम नीतीश के खिलाफ बयान देने पर मिली सजा – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कुमार संभव
Updated Fri, 04 Jun 2021 03:29 PM IST

सार

एमएलसी टुन्ना पांडेय को निलंबित करने की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि टुन्ना पांडेय पार्टी लाइन के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे थे। 

ख़बर सुनें

विस्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने का खमियाजा एमएलसी टुन्ना पांडेय को भुगतना पड़ गया। भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि टुन्ना पांडेय पार्टी लाइन के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे थे। 

विज्ञापन

भाजपा ने जारी की विज्ञप्ति

जानकारी के मुताबिक, भाजपा की ओर से इस मामले में विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें कहा गया, ‘टुन्ना पांडेय को पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध बयान दिए जाने के कारण अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी लाइन के विरुद्ध दोबारा एक बयान दे दिया। इससे सिद्ध होता है कि वह अपने आप को पार्टी के दिशा-निर्देश से ऊपर मानते हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है।’

Related posts