Punjab Politics: पंजाब में AAP को झटका, कैप्टन ने की सेंधमारी, 3 विधायक कांग्रेस में हुए शामिल – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • कैप्टन अमरिंदर ने AAP के 3 विधायकों को झटक लिया
  • आप के 3 MLA कांग्रेस में शामिल, सीएम ने किया स्वागत
  • दिल्ली जाने से पहले सुखपाल खैरा सहित 3 विधायक शामिल

चंडीगढ़
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी में सेंधमारी की है। AAP के 3 विधायक गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। भोलथ के विधायक सुखपाल सिंह खैरा के साथ ही जगदव सिंह कमलू और पिरमल सिंह धौला भी कांग्रेस में शामिल हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तीनों विधायकों का पार्टी में स्वागत किया।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के ट्वीट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पहले विधायक सुखपाल खैरा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष और आप के उनके दो सहयोगी विधायक मौर के जगदेव सिंह कमलू और भदौर के विधायक पिरमल सिंह धौला का पार्टी में स्वागत किया।’

कांग्रेस की पंजाब इकाई में आपसी कलह को सुलझाने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के साथ बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने तीनों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान सीएम की पत्नी प्रनीत कौर भी मौजूद थीं।

पढ़ें:कांग्रेस कमिटी के सामने 4 जून को पेश होंगे अमरिंदर सिंह, बागियों के खिलाफ देंगे सबूत!

कांग्रेस छोड़ने के बाद, खैरा दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे। वह 2017 में आप की टिकट पर भोलथ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने जनवरी 2019 में आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और अपनी खुद की पार्टी ‘पंजाब एकता पार्टी’ शुरू की थी।



विधायकों के साथ सीएम अमरिंदर

Related posts