Coronavirus Live: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1550 मामले, 207 लोगों की मौत – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

03:58 PM, 24-May-2021

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1550 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1550 नए मामले सामने आए हैं और 207 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 4375 लोग स्वस्थ भी हुए।

 

03:28 PM, 24-May-2021

झारखंड में केवल तीन दिनों की वैक्सीन

कोरोना महामारी के बीच झारखंड में अब वैक्सीन की किल्लत हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 18-44 ग्रुप के लिए केवल तीन दिनों की वैक्सीन बची है।

 

03:19 PM, 24-May-2021

स्पूतनिक-वी का उत्पादन भारत में शुरू

कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ ने भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके तहत दोनों कंपनियां 10 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तैयार करेंगी। 

 

03:03 PM, 24-May-2021

रुद्रपुर की एक फैक्टरी में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा- स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं और इसे यहां महामारी भी घोषित कर दिया गया है। इसके इलाज को देखते हुए, रुद्रपुर में ब्लैक फंगस की दवा का उत्पादन करने के लिए एक फैक्टरी शुरू की गई है।

 

02:51 PM, 24-May-2021

जम्मू-कश्मीर: सीमा क्षेत्रों के पास रहने वाले 45+ लोगों को लग रही वैक्सीन

दुर्गा बटालियल के चिकित्सा अधिकारी कैप्टन इबिन मैथ्यू ने बताया कि कुछ सरकारी अस्पतालों के साथ मिलकर हम सीमा क्षेत्रों के पास 45+ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रहे हैं। अबतक 100 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 

 

02:42 PM, 24-May-2021

जबतक पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी के नीचे ना आ जाए, ढील नहीं दे सकते – अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट अभी नौ फीसदी के पास है। जब तक पांच फीसदी से नीचे नहीं आ जाए तब तक ज्यादा ढील नहीं दी जा सकती।

 

02:35 PM, 24-May-2021

उज्जैन: स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव वालों ने किया हमला

मध्यप्रदेश के उज्जैन के उन्हैल थाना के मालीखेड़ी गांव में गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। एएसपी ग्रामीण ने बताया, ”टीकाकरण के लिए टीम लोगों को समझाने गई थी। लोगों ने टीम को भगाने की कोशिश की। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

 

02:34 PM, 24-May-2021

तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री ने 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने चेन्नई में 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।

 

02:07 PM, 24-May-2021

बिहार में एक जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि राज्य में लॉकडाउन के बाद संक्रमण का खतरा कम हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक जून तक कोरोना लॉकडाउन जारी रहेगा।

 

01:49 PM, 24-May-2021

कोविन एप पर 18+ लोगों के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन शुरू

कोविन एप पर 18+ लोगों के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। हालांकि ये सुविधा सिर्फ सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

 

01:28 PM, 24-May-2021

वैक्सीन की कमी की वजह से 400 टीकाकरण केंद्र बंद – मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए सभी 400 टीकाकरण केंद्र बंद हैं। वही 45 साल या उससे ज्यादा आयु के लोगों के लिए ‘कोवैक्सिन’ सेंटर भी बंद हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने ‘मॉर्डना’, ‘फाइजर’ से बात की, उन्होंने हमें सीधे टीके बेचने ने मना करते हुए कहा कि उनकी केंद्र से बातचीत हो रही है।

01:12 PM, 24-May-2021

उत्तराखंड में एक जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी दी है कि राज्य में एक जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें सुबह आठ बजे से 11 बजे तक खुलेंगी। 

 

12:59 PM, 24-May-2021

कर्नाटक में नारियल विक्रेताओं को भारी नुकसान

कर्नाटक में नारियल बेचने वाले विक्रेताओं को इस साल भारी नुकसान हुआ है। कोविड की वजह से लगे हुए लॉकडाउन और कर्फ्यू ने इनके व्यापार को बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। दो विक्रेताओं का कहना है कि अब सिर्फ पांच से दस फीसदी व्यापार ही रह गया है। 

 

12:47 PM, 24-May-2021

दिल्ली: ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली के साकेत में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि उन लोगों के पास से ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 20 इंजेक्शन मिले हैं और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है।

 

12:31 PM, 24-May-2021

फाइजर और मॉडर्ना ने दिल्ली सरकार को वैक्सीन देने से किया मना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि उन्होंने अमेरिकी कंपनी फाइजर और मॉडर्ना से वैक्सीन खरीदने की बात की लेकिन दोनों कंपनियों ने दिल्ली सरकार को वैक्सीन देने से मना कर दिया। कंपनियों का कहना है कि वो सीधा भारत सरकार के साथ डील करेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो वैक्सीन इंपोर्ट करें और राज्यों को बांटे।

 

Related posts