पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कितनी मौतें? शिक्षक संघ का दावा- 1621, यूपी सरकार बोली- सिर्फ 3 – नवभारत टाइम्स

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए पंचायत चुनावों में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की मौत के आंकड़ों पर प्रदेश सरकार और शिक्षक संगठनों की तरफ से अलग-अलग आंकड़े जारी हुए हैं। शिक्षक संगठनों की मानें तो हाल में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 1,621 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अन्य विभागीय कर्मियों की कोरोना से मौत हुई है। संगठनों ने सभी के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि और आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग की है। हालांकि यूपी सरकार के मुताबिक यह आंकड़ा महज 3 ही है।

Related posts