Bihar Lockdown Extension : बिहार में लॉकडाउन बढ़ना तय, एक हफ्ते या 31 मई तक… इसी पर चल रहा मंथन – नवभारत टाइम्स

हाइलाइट्स:

  • बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन
  • एक हफ्ते या 31 मई तक… इसी पर चल रहा मंथन
  • 15 मई को खत्म हो रही बिहार में लॉकडाउन की मियाद
  • मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई मंत्रियों के बयान से मिले संकेत

पटना:
कोरोना की दूसरी लहर के बीच हाईकोर्ट की फटकार के बिहार बिहार सरकार ने 5 मई से लॉकडाउन लगा रखा है। इसकी मियाद 15 मई तक है यानि परसों तक। क्या सरकार लॉकडाउन खोलेगी, इसकी गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। वजह ये कि कोरोना के केस घटने तो शुरू हुए हैं लेकिन रोज मिलने वाले पॉजिटिव की तादाद अभी भी दस हजार के आसपास है। वहीं मृतकों की तादाद को देखें तो रोज के आंकड़े 50 के पार ही रह रहे हैं।

बिहार में बढ़ेगा लॉकडाउन
इस सूरत-ए-हाल को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को बढ़ाएगी। बिहार सरकार के अधिकारियों, मंत्रियों और खुद मुख्‍यमंत्री की तरफ से इसके संकेत मिल रहे हैं, हालांकि इस बारे में अभी कोई भी फैसला हुआ नहीं है। बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को थामने में लॉकडाउन काफी हद तक मददगार साबित हुआ है। लॉकडाउन के बाद नए संक्रमितों की तादाद घटी है। संक्रमण दर घटने के साथ ही रिकवरी दर बढ़ी है।
Bihar Online Education : बिहार में कोरोना काल में पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित, एक क्लिक में यहां से कराएं बच्चों की क्लास
हफ्तों बाद बिहार में पॉजिटिव के आंकड़ा दस हजार के नीचे
कई हफ्तों के बाद बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आया। रिकवरी रेट में तो करीब 10 फीसद तक सुधार हो चुका है। व्‍यवसायियों और डॉक्‍टरों का एक बड़ा तबका भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने के पक्ष में है। लॉकडाउन की मियाद पूरी होने से ठीक पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जारी संदेश को इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है।
image

Jharkhand Lockdown News: झारखंड में 27 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अन्य राज्यों से आने वालों को सात दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा
सरकार ने सभी जिलों से मांगा अपडेट
बिहार सरकार ने लॉकडाउन के प्रभाव और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत को लेकर सभी जिलों से फीडबैक मांगा है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि आज सभी जिलों से इस बारे में सरकार को सूचना मिल जाएगी। इसके बाद 14 या 15 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ेगा या एक हफ्ते के लिए इस पर अभी चर्चा चल रही है। वैसे ज्‍यादा उम्‍मीद फिलहाल इसे एक हफ्ते के लिए ही बढ़ाए जाने की है।












Bihar Lockdown : किशनगंज पुलिस ने बदला सजा देने का तरीका, लॉकडाउन तोड़े तो मेंढक और मगरमच्छ स्टाइल तय

विपक्ष भी विरोध के मूड में नहीं
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार के प्रमुख घटक दल बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल पहले ही लॉकडाउन लगाए जाने की मांग कर चुके थे। इसलिए सरकार को इस फैसले में भाजपा से पूरा सहयोग मिलने की उम्‍मीद है। कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां भी इस फैसले का विरोध करने के मूड में नहीं दिखती हैं।

मुख्‍यमंत्री ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन से स्थिति सुधर रही है। इस विषम परिस्थिति से निकलने के लिए सभी के साथ और हौसले की जरूरत है। बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग खुले तौर पर कर चुके हैं।

Related posts