पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर मांझी ने उठाए सवाल, कहा- घटना मानवता के लिए खतरनाक – News18 इंडिया

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर मांझी ने उठाए सवाल (File Photo)

Pappu Yadav Arresting: बिहार के सीएम रह चुके जीतन राम मांझी इस समय बिहार की सरकार में शामिल हैं, बावजूद इसके उन्होंने सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना की है.

  • Share this:
पटना. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार सरकार के अपने ही सवाल खड़े करने हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल जीतन राम मांझी इस समय बिहार की सरकार में शामिल हैं, बावजूद इसके उन्होंने सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना की है. मांझी ने बिहार पुलिस द्वारा पप्पू यादव को गिरफ्तार किए जाने के बाद एक ट्वीट किया और गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए. मांझी ने कहा कि कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करें और उसके एवज में उसे गिरफ्तार किया जाए तो ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है मांझी ने इस मामले में कहा कि पहले जांच होनी चाहिए तभी कोई कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो जनाक्रोश का होना लाजमी है. उन्हीं की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. मालूम हो कि मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को मंगलवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया. हाल के दिनों में बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच पप्पू यादव लगातार अस्पताल और इलाकों का दौरा कर रहे थे. इसके अलावा वो छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस प्रकरण को लेकर भी चर्चा में थे लेकिन मंगलवार को जब पटना में उनकी गिरफ्तारी हुई तो पुलिस के काफी भारी इंतजाम दिखे पटना पुलिस के 5 थानों की टीम पप्पू यादव को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची.

Related posts