थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में महाराष्ट्र और कर्नाटक से 1 लाख से अधिक नए केस – News18 हिंदी

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले. (File pic)

Coronavirus In Maharashtra Karnataka: 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 57,640 नए केस सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान राज्‍य में 920 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

  • Share this:
नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. यह दिनोंदिन और विकराल होता जा रहा है. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) जैसे राज्‍यों में तो कोरोना संक्रमण (Covid 19) रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच रहा है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक और महाराष्‍ट्र को मिलाकर संयुक्‍त रूप से एक लाख से भी अधिक नए कोरोना केस (Covid 19 Cases) सामने आए हैं. ऐसे में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 57,640 नए केस सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान राज्‍य में 920 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 57,006 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 48,80,542 हो गए हैं. साथ ही कुल मौतें 72,662 हो गई हैं. अब महाराष्‍ट्र में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 6,41,596 हो गए हैं. वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 50,112 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान राज्‍य में 346 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 26,841 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. राज्‍य में कुल कोरोना केस बढ़कर अब 17,41,046 हो गए हैं. वहीं कुल सक्रिय केस अब 4,87,288 हैं. महाराष्‍ट्र के मुंबई में 24 घंटे के दौरान 3,879 नए कोरोना केस आए. इस दौरान 77 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3686 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. शहर में अब 51,472 कोरोना के सक्रिय केस हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13,547 हो गया है. शहर में तक कोरोना के कुल 6,65,299 केस सामने आए हैं.

image

वहीं केरल में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 41,953 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 24 घंटे में राज्‍य में 58 लोगों की मौत हुई है. राज्‍य में 3,75,658 सक्रिय कोरोना केस हैं.

Related posts