Bill Gates and Melinda announce divorce: 27 साल साथ रहने के बाद अलग हुए बिल गेट्स और मेलिंडा, कहा- अब एक साथ नहीं चल सकते – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने अलग होने का फैसला किया
  • 27 साल लंबे चले साथ को दोनों ने सहमति से खत्म किया
  • बिल गेट्स ने ट्विटर पर पत्नी के साथ साझा बयान जारी किया

वॉशिंगटन
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने 27 साल लंबे साथ को खत्म करने का फैसला किया है। बिल गेट्स और मेलिंडा ने तलाक की घोषणा की है। दोनों ने अपने एक बयान में कहा है कि आने वाले वक्त में अब हम एक साथ नहीं चल सकते हैं।

बिल गेट्स और मेलिंडा ने इसे लेकर एक साझा बयान जारी किया है। बिल गेट्स ने ट्विटर पर इस बयान को शेयर किया जिसमें लिखा है, लंबी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। बीते 27 साल में अपने तीन अतुल्य बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों के स्वस्थ और अच्छे जीवन के लिए काम करती है।’

इस साझा बयान में आगे कहा गया, ‘हम इस मिशन के लिए आगे भी एक साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि आने वाले समय में हम बतौर पति पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। इसलिए हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्रिवेसी की अपेक्षा है।’

बिल गेट्स क्यों आईफोन के बजाय एंड्रॉयड स्मार्टफोन को करते हैं पसंद
आपको बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 1994 में हुई थी। हालांकि उनकी पहली मुलाकात साल 1987 में हुई थी। 27 साल लंबे चले इस साथ के खत्म होने की सूचना से लोग हैरान भी हैं। बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। इसके अलावा वह अपने समाजसेवी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।

Bill-Gates


बिल गेट्स और मेलिंडा ने तलाक लिया

Related posts