मतगणना के रुझानों में कांग्रेस को अब तक हर तरफ़ से निराशा – BBC हिंदी

Copyright: Sanjay Das

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़, पश्चिम
बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
नंदीग्राम सीट से पीछे चल रही हैं.

चुनाव
परिणामों पर बीबीसी हिंदी के वेबीनार में वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी ने कहा कि ममता
को तैश में आकर नंदीग्राम से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था.

उनका
तर्क था कि वो राज्य में तो जीत दर्ज कर रही हैं लेकिन अगर वो अपनी सीट हार जाती
हैं तो उससे वो राष्ट्र स्तर पर विपक्ष का चेहरा नहीं बन पाएंगी.

हालांकि,
इसी वेबीनार में चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने नीरजा चौधरी के तर्क से असहमति
जताई.

View more on youtube

संजय
कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी के नंदीग्राम जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह आया.

उन्होंने
कहा, “ममता बनर्जी के इसी जोश के कारण तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जोश मिला.
बंगाल के चुनाव में पूरा माइंड गेम चल रहा था. बीजेपी बराबर ममता बनर्जी को चुनौती
दे रही थी कि वो नंदीग्राम से चुनाव लड़कर दिखाएं.”

“अगर ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव नहीं लड़ा होता तो
मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस उसी दिन चुनाव हार गई होती. या अगर ममता किसी और
सीट से भी चुनाव लड़ रही होतीं तो यह टीएमसी के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने
वाला होता.”

संजय
कुमार ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार जाएंगी
क्योंकि अभी मतगणना जारी है लेकिन अगर वो चुनाव हार भी जाएं तो यह उनकी फ़ाइटर
इमेज के कारण ही ऐसा हो पा रहा है.

Related posts