कोरोना कहर: भारत में कल चार लाख से ज़्यादा लोग आए चपेट में – BBC हिंदी

Copyright: Spencer Platt/Getty Images

भारत में कोरोना
वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका ने चार मई से भारत से यात्रा पर
प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है.

भारत में कोरोना
के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और एक दिन में चार लाख से ज़्यादा मामले सामने आ
चुके हैं.

यहाँ पिछले एक
हफ़्ते में ही दस लाख से ज़्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. भारत में
अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,91,63,488 मामले सामने आए
हैं और 2,11,778 मौतें हो चुकी
हैं.

सरकार के कोरोना
को लेकर लगाए प्रतिबंधों में ढील देने, पूरी आबादी के टीकाकरण में समय लगने और वायरस
के नए वैरिएंट के आने से भारत में कोरोना के मामलों में ये बढ़ोतरी आई है.

फ़िलहाल अमेरिका
ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है, जिससे जुड़ी महत्वपूर्ण
जानकारियां इस प्रकार हैं-

Copyright: EPA

कब से शुरू होगा यात्रा प्रतिबंध

यात्रा प्रतिबंध की शुरुआत चार मई से होगी. जिन लोगों को छूट दी जाएगी उन्हें प्रतिबंध के बाद भी अमेरिका जाने की अनुमति होगी. फ़िलहाल ये यात्रा प्रतिबंध अनिश्चितकाल के लिए है जब तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इसे हटाने का फ़ैसला नहीं करते.

यात्रा प्रतिबंध से छूट

इस यात्रा प्रतिबंध से कुछ लोगों को छूट गई है जिनमें अमेरिकी नागरिक या स्थायी निवासी और उनके पति या पत्नी शामिल हैं.

अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक़ कुछ और लोगों को भी अपवाद की श्रेणी में रखा गया है जैसे मानवाधिकार कार्यकर्ता या शोधकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी जिनका काम सीधे तौर पर कोरोना वायरस से जुड़ा है.

जो अन्य यात्री अमेरिका आने से पहले 14 दिनों तक भारत में रहे हैं उन पर भी यात्रा प्रतिबंध लागू होगा.

Copyright: PIERO CRUCIATTI/AFP VIA GETTY IMAGES

अमेरिका पहुंचने वालों के लिए नियम

जिन लोगों को यात्रा प्रतिबंध से छूट दी गई है उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तय अन्य अमेरिकी नियमों का पालन करना होगा.

सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक़ भारत से अमेरिका आने वाले हर यात्री को कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है.

ये रिपोर्ट अमेरिका पहुंचने से तीन दिन से ज़्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए. आपने वैक्सीन लगवाई है या नहीं, इसमें ये मायने नहीं रखेगा.

यात्रियों को अमेरिका पहुंचने के तीन से पाँच दिनों के बाद एक और टेस्ट कराना होगा और ख़ुद को क्वारंटीन करना होगा.

भारत-अमेरिका के बीच चलने वालीं फ्लाइट्स

केवल यूनाइटेड एयरलाइंस होल्डिंग्स इंक और एयर इंडिया ही अमेरिका और भारत के बीच नॉनस्टॉप फ्लाइट उपलब्ध करा रही हैं.

उड़ान संबंधी आँकड़े देने वाली वेबसाइट सीरियम के मुताबिक़ यूनाइटेड एयरलाइंस दोनों देशों के बीच हर दिन चार उड़ाने भर रही है. एयर इंडिया की अप्रैल में हर दिन तीन या छह उड़ानें रही हैं.

Copyright: Getty Images

अगर पहले से है फ्लाइट बुक

भले ही आपका टिकट पहले से बुक है लेकिन अगर आप यात्रा प्रतिबंध के दायरे में आते हैं तो आपको चार मई से अमेरिका में प्रवेश करने की इजाज़त नहीं होगी.

यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन नए प्रतिबंधों का पालन करेगी और प्रतिबंध के तहत आने वाले जिन लोगों ने पहले ही टिकट बुक करा ली है उन्हें रिफंड देगी.

किन-किन देशों ने लगाया यात्रा प्रतिबंध

कई और देशों ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा प्रतिबंध लगाया है. इनमें ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

कई और देशों की सरकारों ने अपने यात्रियों को भारत की यात्रा ना करने की सलाह दी है या भारत से आने वालों के लिए क्वारंटीन के नियम कड़े कर दिए हैं.

Copyright: PA MEDIA

भारत से अमेरिका जाने वालों की संख्या

नेशनल ट्रैवल एंड टूरिज़्म ऑफ़िस के मुताबिक साल 2019 में भारत में रहने वाले 15 लाख लोगों ने अमेरिका की यात्रा की थी.

क्या अन्य देशों पर भी लगा प्रतिबंध

अमेरिका महामारी की शुरुआत से ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, आयरलैंड, ब्राज़ील, दक्षिण अफ़्रीका, चीन और ईरान से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा चुका है.

अमेरिका ने हाल ही में कुछ अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स, शिक्षाविद और पत्रकारों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में राहत दी थी.

Related posts