दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 348 मौत, 24331 नए मामले आए सामने – News18 हिंदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ाें में हर दिन बढ़त देखने को मिल रही है. (फाइल फोटो)

Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि नए संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है.

  • Share this:
नई दिल्ली. कोरोना का संक्रमण अब दिल्ली के लोगों के सामने तांडव करता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के चलते 348 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं 24331 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिव दर की बात की जाए तो ये 32.43% की है. हालांकि बीते कल के मुकाबले दिल्ली में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है.

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 306 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई थी. संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही थी, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक बताई जा रही है. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक कोरोना वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे.

दस लाख पहुंचने को हैं कुल मामलेवहीं दिल्ली में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,80,679 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की बात की जाए तो ये 92,029 पर हैं. अब तक 8,75,109 लोगों ने इस घातक संक्रमण से जंग जीत ली है. हालांकि 13,541 लोग ऐसे भी रहे जो इस बीमारी के सामने हार गए और दम तोड़ दिया.

Related posts