अधिकार: मजदूरों में मतदान के लिए उत्साह, बोले- 15 दिन के पैसे कटवाना मंजूर, लेकिन बर्बाद नहीं करेंगे वोट – अमर उजाला – Amar Ujala

शशिधर पाठक, अमर उजाला, जालंधर
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Thu, 22 Apr 2021 11:28 AM IST

सार

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी राज कुमार चौधरी ने कहा, ‘मैं अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता। हालांकि, इसके लिए मुझे 15 दिनों तक मजदूरी न करने के लिए नुकसान भी झेलना होगा क्योंकि मैं चुनावी परिणामों के बाद पांच मई तक काम पर वापस लौटूंगा।’

विज्ञापन

यूपी और पश्चिम बंगाल में अगले चरण के चुनाव से पहले मजदूर अपने मूल राज्यों में लौट रहे हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से शुरू हुए विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्सुक हैं। बता दें राज्य में आठ चरणों में मतदान कराया जा रहा है और पांच चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। यहां आज यानी बृहस्पतिवार को छठे चरण का मतदान जारी है, जिसके बाद सातवें व आठवें चरण की वोटिंग क्रमश: 26 व 29 अप्रैल को होनी है। इधर, उत्तर प्रदेश में भी 15 अप्रैल से चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। ऐसे में पंजाब में रहने वाले बंगाल व उत्तर प्रदेश (यूपी) के मतदाता अपने-अपने प्रदेश में वोट डालने के लिए वापस जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन राज्यों के मतदाताओं का क्या कहना है-

विज्ञापन
विज्ञापन

आगे पढ़ें

पंजाब में काम करने वाले कई मजदूर अपने गृह राज्य में वापस जा रहे

विज्ञापन

Related posts