Delhi Lockdown Guidelines: सीएम केजरीवाल ने लगाया लॉकडाउन, जानें दिल्‍ली में क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक दिल्‍ली में लॉकडाउन
  • दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, कोरोना को रोकना होगा
  • शादी-ब्‍याह जारी रहेंगे, जरूरी सेवाओं की इजाजत होगी: केजरीवाल
  • केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से की अपील, दिल्‍ली छोड़कर न जाएं

नई दिल्‍ली
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। उन्‍होंने कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। सीएम ने कहा कि ‘दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। दवाइयों की कमी हो रही है।’

केजरीवाल के अनुसार, लॉकडाउन से कोरोना खत्‍म नहीं होगा लेकिन उसकी रफ्तार जरूर धीमी हो जाएगी। दिल्‍ली सरकार ने 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। आइए जानते हैं इस दौरान क्‍या खुलेगा और क्‍या नहीं।

  1. दिल्‍ली में लॉकडाउन कब से कब तक रहेगा?
    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में आज (19 अप्रैल) रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) को सुबह 5 बजे तक, छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
  2. लॉकडाउन के दौरान किन गतिविधियों की छूट रहेगी?
    दिल्‍ली में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। सीएम ने कहा कि ‘खाने-पीने की, मेडिकल व्‍यवस्‍थाएं जारी रहेंगी।
  3. लॉकडाउन में बाहर निकल सकते हैं या नहीं?
    बिना वैध कारण के बाहर निकलने पर रोक रहेगी। जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने की इजाजत होगी। इसके लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।
  4. लॉकडाउन में पड़ रही है शादी तो?
    सीएम केजरीवाल ने इसका जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा, ‘शादियों का सीजन है। लोगों के बड़े मुश्किल से रिश्‍ते बनते हैं। हम उनके रिश्‍ते तोड़ना नहीं चाहते।’ केजरीवाल ने कहा कि शादियों में अधिकतम 50 लोगों के आने की अनुमति होगी। उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे।
  5. शादी के लिए पास कहां से मिलेगा?
    शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सभी को delhi.gov.in पर अलग-अलग ई-पास के लिए अप्लाई करना होगा। आवेदन के बाद रेफरेंस नंबर मिलेगा। इस नंबर को मेजबान को बताना होगा। फिर मेजबान सभी 50 लोगों की लिस्ट [email protected] पर ईमेल करेंगे। यह लिस्ट मंजूर होने के बाद ही मेहमान संबंधित वेबसाइट या रजिस्टर्ड नंबर पर आए लिंक से अपने ई-पास डाउनलोड कर सकेंगे। विस्‍तार से पूरी प्रक्रिया जानें
  6. मुझे वैक्‍सीन लगवाने जाना है?
    हां, वैक्‍सीन लगवाने जा सकते हैं। मगर इसके लिए आपको अपॉइंटमेंट का सबूत देना होगा।

    दिल्ली में संक्रमण दर बहुत बढ़ गई है। 25-25 हजार केस रोज आ रहे हैं। बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है। परसों रात 3 बजे के करीब एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन अचानक खत्म हो गई थी। जैसे-तैसे इंतजाम किया गया। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता है। अभी तक हमने दिल्ली के अंदर हेल्थ सिस्टम को अच्छे से मैनेज किया है। दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है। अब 25 हजार केस आए हैं। आज हमारा हेल्थ सिस्टम बहुत तनाव में है। किसी भी सिस्टम की अपनी सीमाएं हैं। अब इसके बाद अगर कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए तो हेल्थ सिस्टम खत्म हो जाएगा।
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्‍ली में कोरोना वायरस की क्‍या स्थिति है?

  7. दिल्ली में रविवार को 25,462 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 161 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 29.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता है कि पॉजिटिविटी रेट 5% के ऊपर चला जाना चिंता की बात है। दिल्ली में तो यह सीमा रेखा के 5 गुना ज्यादा हो गई है। पूरी रिपोर्ट पढ़ें
  8. क्या 6 दिन बाद और बढ़ेगा लॉकडाउन, जानिए क्या बोले सीएम केजरीवाल
    सीएम ने कहा, ‘मैं खासतौर कर हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि यह छोटा सा लॉकडाउन है, 6 दिन का। दिल्ली छोड़कर न जाइएगा। आपके आने-जाने में ही इतना पैसा और समय खत्म हो जाएगा। दिल्ली में रहिए। मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि शायद बढ़ाने की जरूरत न पड़े। आप दिल्ली में रहिए। यकीन मानिए हम पूरी ईमानदारी के साथ सब मिलकर लड़ेंगे।’


Delhi Lockdown Guidelines: सीएम केजरीवाल ने लगाया लॉकडाउन, जानें दिल्‍ली में क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

Related posts