Corona virus: बिहार में कोरोना का कहर, दो आईएएस अधिकारियों की मौत – अमर उजाला – Amar Ujala

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों की जान ले रही है। धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया। 

विज्ञापन

आईएएस विजय रंजन (59) का मंगलवार को देहांत हो गया। वह चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। साथ ही वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

4157 नए मामले 

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गई । प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गई।

बिहार में सोमवार दोपहर चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले प्रकाश सामने आए। उनमें राजधानी पटना के सबसे अधिक 1205 नए मरीज हैं ।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 346, गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर एवं बक्सर में 96-96, समस्तीपुर में 94, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92, पश्चिम चंपारण में 87, नवादा में 83, नालंदा में 81, गोपालगंज में 79, औरंगाबाद में 77, पूर्णिया में 65, पूर्वी चंपारण में 60 और सिवान में 57 मामले सामने आए हैं ।

ये भी पढ़ें– महाराष्ट्र में कोरोना: सीएम ठाकरे का लॉकडाउन से इनकार, बुधवार से पूरे राज्य में धारा 144

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 290385 पहुंच गई है, जिनमें 2,68,606 मरीज ठीक हुए हैं। उनमें पिछले 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 636 मरीज भी शामिल हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 93,523 सैम्पल की जांच की गई जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,47,43,506 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाररत मरीज 20148 हैं और स्वस्थ होने की दर 92.50 प्रतिशत है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना स्थित कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया और मरीजों एवं चिकित्सकों से मिल कर चिकित्सा एवं व्यवस्था सम्बन्धित जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

Related posts