कार्रवाई: ममता के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर बैन, चुनाव आयोग ने दिलीप घोष से भी मांगा जवाब – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 13 Apr 2021 02:33 PM IST

सार

चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा पर 48 घंटे की रोक लगाई
कूचबिहार हादसे पर की थी विवादित टिप्पणी 
आयोग की कार्रवाई से धरने पर बैठीं ममता बनर्जी

विज्ञापन

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष
– फोटो : ANI

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटों के लिए बैन लगा दिया है। आयोग के निर्देशानुसार राहुल सिन्हा 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक किसी भी माध्यम से प्रचार नहीं करेंगे। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई राहुल सिन्हा के कूच बिहार में हुई घटना पर विवादित बयान देने को लेकर की गई है। राहुल सिन्हा ने सितालकुची की घटना पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि वहां चार नहीं बल्कि 8 की मौत होनी चाहिए थी। इस मामले को संज्ञान लेते हुए ही चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर कार्रवाई की है। आयोग की कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी कोलकाता में धरना दे रही हैं।

विज्ञापन

 

ममता के धरने पर दिलीप घोष का तंज

चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा और अन्य नेताओं से चुनाव के दौरान संयम और विवादित भाषा इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।  चुनाव आयोग ने बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से भी सितालकुची की घटना पर जवाब मांगा है। वहीं ममता बनर्जी के धरने को लेकर बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं। EVM को लूटने के लिए बोल रहे हैं। केंद्रीय बलों पर हमला कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है। वे आयोग का निर्णय न मानकर आंदोलन कर रही हैं, आखिर यह सब एक CM को यह शोभा नहीं देता। चुनाव आयोग को इस पर रुख स्पष्ट करना चाहिए। 

 

Related posts