Kisan Andolan Live: गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने कि – News18 हिंदी

















6:39 pm (IST)
 राकेश टिकैत ने कहा कि यहां कोई गिरफ्तारी नहीं होगी, यहां गोली चलेगी तो यहीं मरेंगे. धरना स्थल खाली नहीं करेंगे.

















6:11 pm (IST)
 गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर) पर बिना अनुमति के धरना देने वालों को आज देर शाम तक क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है

















6:10 pm (IST)
 किसानों से बातचीत करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंची पुलिस

















5:40 pm (IST)
 दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाली सिंघू सीमा पर सड़क खोदने के लिए एक जेसीबी मशीन तैनात की है

















4:51 pm (IST)

















4:39 pm (IST)

दिल्ली पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, “किसानों के आंदोलन के हिंसक होने के बावजूद आपने बहुत धैर्य दिखाया… हमारे 394 दोस्त हिंसा में घायल हुए और कुछ अस्पताल में हैं मैं उनमें से कुछ से मिला, उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है”

















4:05 pm (IST)
 अगर दिल्ली पुलिस हिंसा के संबंध में हमारी मदद मांगती है (26 जनवरी को) तो हम उनकी मदद करेंगे. हम ऐसे किसी भी तत्व की अनुमति नहीं देंगे – जिसने हमारे राज्य में ऐसा किया हो. लोगों ने हमें आश्वासन दिया है कि वे किसी भी उपद्रवी तत्व को आश्रय नहीं देंगे: ADG (कानून और व्यवस्था)

















3:20 pm (IST)
 सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर पुलिस ने प्रदर्शकारियों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने से रोकने के लिए की बैरिकेडिंग. 

















3:00 pm (IST)

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर में यूपी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का दल यहां धरने पर बैठा है.

















2:18 pm (IST)

Related posts