पुलिसकर्मियों को पीटा, तिरंगे का अपमान किया… ‘किसान आंदोलन’ के नाम पर उग्रवादियों जैसा काम – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • किसानों की ट्रैक्टर रैली हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज FIR में ऐक्टर दीप सिद्धू का भी नाम
  • दीप सिद्धू के अलावा गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना का भी एफआईआर में नाम
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराए जाने के बाद से ही चर्चा में दीप सिद्धू

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज FIR में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इंडियन पेनल कोड, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है।












पुलिसकर्मियों को पीटा, तिरंगे का अपमान किया… ‘किसान आंदोलन’ के नाम पर उग्रवादियों जैसा काम

FIR में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है। दीप सिद्धू गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाए जाते वक्त वहां मौजूद थे। उन्होंने इसे अपने फेसबुक पेज पर लाइव भी दिखाया था।

लाल किले पर हुई हिंसा के बाद किसान नेताओं ने दीप सिद्धू से दूरी बना ली है। वे ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

deep-sidhu

दीप सिद्धू

Related posts