दिल्ली में उत्पात: एफआईआर में योगेंद्र यादव समेत उन 40 नेताओं के नाम जो सरकार से करते थे वार्ता – अमर उजाला

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 27 Jan 2021 02:15 PM IST

दिल्ली : प्रदर्शन करते किसान।
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने कई थानों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से नांगलोई थाने में जो एफआईआर दर्ज है उसमें न सिर्फ डकैती की धारा लगाई गई है बल्कि उन 40 किसान नेताओं के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं जो सरकार के साथ वार्ता के लिए विज्ञान भवन जाते थे। इसी एफआईआर में योगेंद्र यादव का भी नाम है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है। नांगलोई पुलिस ने एफआईआर में डकैती की धारा इसलिए जोड़ी है क्योंकि कुछ उपद्रवी नांगलोई में पुलिस से आंसू गैस के करीब 150 गोले भी छीन ले गए थे।

वहीं दिल्ली पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि, उसकी एफआईआर में (किसान ट्रैक्टर रैली के संबंध में एनओसी के उल्लंघन के लिए) किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम हैं। एफआईआर में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है।

Related posts