Lalu Yadav Health Update: तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की नजर, हाईकोर्ट में पैरोल के लिए याचिका पर विचार – Navbharat Times

रवि सिन्हा, रांची
चारा घोटाला मामले (Fodder Scam) में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत (Lalu Prasad Yadav Health Update) गुरुवार शाम अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद रिम्स प्रशासन और डॉक्टरों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर पैनी नजर बनाए हुए है। लालू प्रसाद के खराब स्वास्थ्य को लेकर उनके अधिवक्ता की ओर से हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दायर कर इलाज के लिए पैरोल का भी आग्रह किए जाने के विकल्प पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है।

गुरुवार शाम अचानक बिगड़ी लालू यादव की तबीयत
लालू प्रसाद यादव के खराब स्वस्थ्य को लेकर रिम्स निदेशक ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है और दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी जांच टीम लगातार संपर्क में है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर कई टेस्ट कराए गए हैं। कुछ जांच की रिपोर्ट आ चुकी है, तो कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है। आरजेडी प्रमुख के स्वास्थ्य जांच में जुटे डॉक्टरों ने बताया कि निमोनिया और लंग्स में इन्फेक्शन मिलने के बाद उनका एक्स-रे भी कराया गया, साथ ही कोरोना टेस्ट भी कराया गया है।

इसे भी पढ़ें:- लालू यादव की तबीयत स्थिर, Delhi AIIMS के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से किया गया संपर्क, टेंशन में राबड़ी देवी
स्वास्थ्य को लेकर पैरोल के लिए याचिका दायर करने पर विचार
इधर, लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर आरजेडी नेताओं -कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खासी चिंता देखी जा रही है। लालू प्रसाद पहले से ही करीब एक दर्जन गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। उनकी किडनी भी 25 से 30 फीसदी ही काम कर रही है, शुगर के मरीज पहले से हैं। ऐसे में लालू प्रसाद के अधिवक्ता हाईकोर्ट में उनके समुचित इलाज को लेकर पैरोल देने के लिए याचिका दायर कर सकते है।












रिम्स पेइंग वार्ड में लालू यादव से मिलने पहुंचे तेजस्वी, बिहार चुनाव के बाद पिता से पहली मुलाकात

तेजस्वी यादव ने वकील से की बात, आरजेडी चीफ से परिवार के सदस्य कर सकते हैं मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने भी अधिवक्ता से चर्चा की है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए कई आरजेडी नेता और उनके परिवार के सदस्य रांची आ सकते हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोगों को मुलाकात की अनुमति दी जाती है, जबकि विशेष परिस्थिति में अनुमति लेकर भी लालू प्रसाद से मुलाकात की जाती रही है।

Related posts