Corona Vaccination: भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण, जानिए अलग-अलग राज्यों में कैसी है तैयारी? – अमर उजाला

कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए अब भारत भी एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है और शनिवार यानी 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर रहा है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3,600 केंद्र वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आपस में जुड़ेंगे। टीकाकरण का यह कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा, जिसके पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 से अधिक उम्र के लोग और कोमोरबिडिटी वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में सभी टीकाकरण केंद्रों पर रोजाना करीब 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में टीकाकरण की तैयारियां कैसी हैं। 

Related posts