Bihar News Live Updates: इंडिगो स्‍टेशन हेड की हत्या पर RJD का हमला- दोपहर बाद घर से नहीं निकलना चाहते लोग – News18 इंडिया

















12:20 pm (IST)

पटना. छपरा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान, बिहार में अपराधियों को सरेआम गोली मारने की जरूरत, इसके लिए कानून में बदलाव की जरूरत हो तो बदलाव किया जाए. रूपेश हत्याकांड से भावुक सिग्रीवाल ने दिया बयान, कहा- सरकार अपराध नियंत्रण की कोशिश में लगी है.

















11:49 am (IST)

पटना- पटना में इंडिगो के स्टेट हेड रूपेश सिंह की हत्या मामले में आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा का बयान- इस घटना की कोर्ट की निगरानी में जांच करनी चाहिए. मनोज झा ने कहा- जंगलराज नहीं महा महा जंगलराज है बिहार में. बिहार में लोग दोपहर बाद नहीं निकलना चाह रहे हैं. बिहार में एक क्राइम सिंडिकेट काम कर रहा है

















11:48 am (IST)

पटना- कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास दिल्ली के लिए रवाना. दो दिवसीय दौरे में हुए हंगामे को लेकर काफी नाराजगी जताई. बोले- हाईकमान को इस घटना की दूंगा जानकारी. प्रदेश नेतृत्व से भी इस घटना की लिखित जानकारी लूंगा. हंगामें में शामिल नेताओ पर कार्रवाई तय है. 

















11:47 am (IST)

पटना- हम के विधायक अनिल कुमार पहुंचे रूपेश सिंह के आवास. हत्या को बताया दुखद. बोले- पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है अपराधियों को पकड़ना. विरोधी कुछ भी आरोप लगाए, नीतीश कुमार ईमानदारी से लॉ एंड ऑर्डर सम्भालने का प्रयास कर रहे है

















10:32 am (IST)

पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह का बयान- लॉ एंड ऑर्डर किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है. हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में भी है. लॉ एंड ऑर्डर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से तत्पर है 

















10:25 am (IST)

पटना- बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का बयान- राजधानी पटना समेत पिछले कुछ दिनो में राज्य के अलग-अलग जिलों में घटी घटना चिंता का विषय. सरकार को इस मामले में चिंता करने की ज़रूरत. पुलिस सिस्टम और पटना पुलिस पर विवेक ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा- शहर में ऐसी घटना होती है लेकिन कोई सीसीटीवी फ़ुटेज नहीं आ रहा है, ऐसाक्यों? 
अगर समय पर तीन से पांच दिन में नहीं निकला निष्कर्ष तो सीबीआई को जांच सौंपनी चाहिए

Related posts