IND VS AUS 3rd Test, Day 5, Live: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 206/3 – News18 हिंदी

















7:04 am (IST)
70  लंच ब्रेक हो गया है. ओवर खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन है. चेतेश्वर पुजारा 41 और ऋषभ पंत 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी 201 रन से पीछे है.

















6:45 am (IST)
65 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. ऋषभ पंत 72 और चेतेश्वर पुजारा 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

















6:34 am (IST)

ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क के ओवर में लगातार दो चौके जड़े. 

















6:28 am (IST)
60 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन है. चेतेश्वर पुजारा 108 गेंदों में 27 और ऋषभ पंत 75 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी 232 रनों से पीछे है.

















6:20 am (IST)

59.1 ओवर में एक बार फिर से ऋषभ पंत का कैच ड्रॉप हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दूसरी बार पंत का कैच छोड़ा है. 

















6:17 am (IST)
ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 57 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन है. चेतेश्वर पुजारा 27 और ऋषभ पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

















6:08 am (IST)

55 ओवर की समाप्ति तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन है. ऋषभ पंत 61 गेंदों में 37 और चेतेश्वर पुजारा 92 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

















5:37 am (IST)
  50 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन है. ऋषभ पंत 46 गेंदों में 27 और चेतेश्वर पुजारा 75 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

















5:36 am (IST)

ऋषभ पंत ने नाथन लायन को लगातार दो चौके जड़े.

















5:31 am (IST)

ऋषभ पंत ने नाथन लायन के ओवर में बैक टू बैक चौका और फिर छक्का जड़ा.

Related posts