सिडनी टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘दीवार’ बने अश्विन-हनुमा, तोड़ा जीत का मंसूबा – आज तक

सिडनी | 11 जनवरी 2021, 12:56 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है. भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा.

12:42 PM (3 घंटे पहले)

भारत के पास अब भी सीरीज जीतने का मौका 

Posted by :- Tarun Verma

आखिरी बार भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में यहां 3-7 जनवरी 2019 में टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था. भारत टेस्ट सीरीज में दबावमुक्त है. ऐसे में भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा. 

12:41 PM (3 घंटे पहले)

ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘दीवार’ बने अश्विन-हनुमा

Posted by :- Tarun Verma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है. ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी. पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी ‘दीवार ‘बन गए. 

12:14 PM (3 घंटे पहले)

अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब

Posted by :- Tarun Verma

सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. आर अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी ‘दीवार ‘बन गए. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. 

12:10 PM (3 घंटे पहले)

सिर्फ 7 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Tarun Verma

सिर्फ 7 ओवर का खेल बाकी है और भारत का स्कोर 319 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (142 गेंदों पर 15 रन) और रविचंद्रन अश्विन (114 गेंदों पर 33 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.

12:04 PM (3 घंटे पहले)

सिडनी टेस्ट ड्रॉ के करीब

Posted by :- Tarun Verma

सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. आर अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 312 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा था. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.

11:03 AM (4 घंटे पहले)

110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 299/5 (दूसरी पारी)        

Posted by :- Tarun Verma

110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 299 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (24 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

10:44 AM (5 घंटे पहले)

105 ओवर के बाद भारत का स्कोर 290/5 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

105 ओवर के बाद भारत का स्कोर 290 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

10:38 AM (5 घंटे पहले)

104 ओवर के बाद भारत का स्कोर 289/5 (दूसरी पारी)      

Posted by :- Tarun Verma

104 ओवर के बाद भारत का स्कोर 289 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (5 रन) और रविचंद्रन अश्विन (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

10:24 AM (5 घंटे पहले)

100 ओवर के बाद भारत का स्कोर 284/5 (दूसरी पारी)      

Posted by :- Tarun Verma

100 ओवर के बाद भारत का स्कोर 284 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (11 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

10:06 AM (5 घंटे पहले)

97 ओवर के बाद भारत का स्कोर 281/5 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

97 ओवर के बाद भारत का स्कोर 281 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (8 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

9:43 AM (6 घंटे पहले)

टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 280/5 (दूसरी पारी)      

Posted by :- Tarun Verma

टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 280 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

9:36 AM (6 घंटे पहले)

94 ओवर के बाद भारत का स्कोर 279/5 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

94 ओवर के बाद भारत का स्कोर 279 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (6 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

9:16 AM (6 घंटे पहले)

89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 273/5 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 273 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (3 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

9:08 AM (6 घंटे पहले)

88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 272/4 (दूसरी पारी)  

Posted by :- Tarun Verma

88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 272 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (3 रन) और चेतेश्वर पुजारा (77 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

8:51 AM (6 घंटे पहले)

85 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264/4 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

85 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (1 रन) और चेतेश्वर पुजारा (71 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

8:38 AM (7 घंटे पहले)

82 ओवर के बाद भारत का स्कोर 250/4 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

82 ओवर के बाद भारत का स्कोर 250 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (0 रन) और चेतेश्वर पुजारा (58 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

8:27 AM (7 घंटे पहले)

ऋषभ पंत शतक से चूके

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिडनी में अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए. ऋषभ पंत को नाथन लियोन ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करा दिया. पंत 97 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे.  

8:19 AM (7 घंटे पहले)

Posted by :- Tarun Verma

8:19 AM (7 घंटे पहले)

Posted by :- Tarun Verma

8:16 AM (7 घंटे पहले)

77 ओवर के बाद भारत का स्कोर 235/3 (दूसरी पारी)    

Posted by :- Tarun Verma

77 ओवर के बाद भारत का स्कोर 235 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (88 रन) और चेतेश्वर पुजारा (52 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.

Related posts