कोरोना वैक्सीन का पॉजिटिव इफेक्ट, सेंसेक्स पहली बार 48 हजार के पार

देश में दो वैक्सीन को मिली मंजूरी की खबर से सेंसेक्स पहली बार 48 हजार के पार कारोबार कर रहा है। इंडेक्स 238 अंकों की बढ़त के साथ 48,107.73 पर और निफ्टी 72.70 अंक ऊपर 14,091.20 पर कारोबार कर रहा है। BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 190 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

बाजार में तेजी की बड़ी वजह

  • दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर होने का अनुमान
  • देश में कोरोना के दो वैक्सीन भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी

एशियाई बाजारों में भी खरीदारी

आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 172 अंकों (0.63%) की बढ़त के साथ 27,404 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 18 अंक ऊपर 3,491 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 199 अंक (0.73%) नीचे 27,444 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

एक जनवरी को सेंसेक्स 117.65 अंक ऊपर 47,868.98 पर बंद हुआ था। क्लोजिंग के लिहाज से इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है। इंडेक्स में एसबीआई, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई पर 3,170 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हुई थी, जिसमें से 64% शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 189.27 लाख करोड़ रुपए रहा। दूसरी ओर निफ्टी पहली बार 14,018.50 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में अदाणी पोर्ट का शेयर 4.39% ऊपर 505 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: January 4 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

Source: DainikBhaskar.com

Related posts