Delhi Noida Border News LIVE: नोएडा-दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, आज ये रास्ते बंद हैं – Navbharat Times

नई दिल्ली/नोएडा
कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार ने पहले दौर की बातचीत बेनतीजा होने के बाद किसानों ने अपने आंदोलन (Farmer Protest News) को और तेज करने का फैसला किया है। दिल्ली की सीमा के पर डटे सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पर धरना दे रहे हैं। ऐसे में आज नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस ने टेकरी, झाड़ौदा और चिल्ला बॉर्डर को यातायात के लिए बंद कर दिया है। जानिए दिल्ली-नोएडा के कौन-कौन से रास्ते बंद हैं और कहां रूट बदला गया है…

फिल्म सिटी के पास से सेक्टर-14 ए का रास्ता भी बंद
किसान आंदोलन का व्यापक असर दिल्ली जाने वाले रास्तों पर दिख रहा है। डीएनडी मार्ग पर भयंकर जाम लगा हुआ है। वहीं, फिल्म सिटी के पास से सेक्टर-14 ए रोड को भी ऐहतियातन बंद कर दिया गया है। सिर्फ जिनके घर हैं उनको ही आने दिया जा रहा है।

चिल्ला बॉर्डर बंद, एक्सप्रेस वे पर भयंकर जाम
भारतीय किसान यूनियन के लोग दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर जमे हुए हैं और दिल्ली जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने ऐहतियातन इस बॉर्डर को भी सील कर दिया है। बॉर्डर बंद होने का असर ट्रैफिक पर साफ दिख रहा है। एक्सप्रेस वे पर भयंकर जाम लगा हुआ है।



चिल्ला बॉर्डर पर जमे किसान, पुलिस फोर्स तैनात
दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भी किसान जमे हुए हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित है। बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहां ऐहतियातन पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

पुलिस ने इन रास्तों से बचने की दी सलाह
दिल्ली पुलिस ने लोगों को सिंधु, टेकरी बॉर्डर से बचने की सलाह दी है और इन रास्तों पर यातायात बंद कर दिया गया है। सिंधु बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है और लोगों को वैकल्पिक रास्ते के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। मुबारका चौक और GTK रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। सिग्नेचर ब्रिज से आउटर रिंग रोड और फिर रोहिणी जाने के रास्ते में भारी ट्रैफिक की आशंका है।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झाड़ौदा, डासना, धारूला, जैतकारा, बादूसरी, कापसहेड़ा, राजोकरी, NH8, बिजवासन/बेजहरा, पालम विहार और डुंडेहरा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अपडेट @ 7.35 AM: सिंघू बॉर्डर अभी भी दोनों से है बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट में बताया है कि सिंघू बॉर्डर अभी भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और दूसरे छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। इसकी जगह वैकल्पिक मार्ग अपनाने अपील की गई है। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- चिल्ला बॉर्डर पर अड़े किसान, नोएडा से जा रहे हैं दिल्ली तो करें इन रास्तों का इस्तेमाल

अपडेट@ 7.30 AM: चिल्ला बॉर्डर को लेकर क्या है अपडेट
दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार शाम को ही अलीगढ़, हाथरस, आगरा और गौतमबुद्ध नगर जिले के सैकड़ों किसान नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पहुंच गए। शाम करीब साढ़े चार बजे किसानों ने चिल्ला बॉर्डर पर धरना देना शुरू किया और यातायात जाम कर दिया। वे मुख्य मार्ग पर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक जंतर मंतर पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी, वे रास्ता नहीं छोड़ेंगे। चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया है। लोगों को इस रूट से बचने और नोएडा के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है।












किसान आंदोलन में शामिल हुईं शाहीनबाग वाली दादी, कही बड़ी बात

अपडेट@ 7.10 AM: हरियाणा बॉर्डर से लगी सीमा का हाल
हरियाणा बॉर्डर से इलाकों में धनसा, दौराला, कापाशेरा, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/ बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा सीमाए खुली हुई है।












सरकार और किसान नेताओं की बातचीत बेनतीजा, अब 3 को फिर होगी बात

अपडेट@ 7.05 AM: टिकरी बॉर्डर समेत यहां ट्रैफिक मूवमेंट है बंद
टिकरी बॉर्डर, झारोडा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर पर किसी भी तरह के ट्रैफिक मूवमेंट पर पाबंदी है। ऐसे में इस रास्ते से बचने की सलाह ट्रैफिक पुलिस ने दी है। बडुसराय बॉर्डर केवल दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए खुला है।

अपडेट@ 7.00 AM: चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद, इस रूट का करें इस्तेमाल
किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी अलर्ट में लोगों को नोएडा-दिल्ली लिंक रोड से बचने की सलाह दी गई है। ऐसे में जो भी लोग इस रास्ते से होकर दिल्ली या नोएडा आते-जाते हैं वो बुधवार को इसका इस्तेमाल नहीं करें। इसकी जगह पर एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बीच दिल्ली नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है।

Related posts