PM Modi Varanasi Visit: किसान आंदोलन पर बोले पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, ‘कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है’ – नवभारत टाइम्स

देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। उनके दौरे को लेकर वाराणसी में जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। घाटों की साफ-सफाई से लेकर रंग रोगन तक सारे इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। पीएम मोदी देव दीपावली का पहला दीया जलाएंगे। इस दौरान वाराणसी के घाट 15 लाख दीयों के जगमगाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार वाराणसी आए हैं। पीएम मोदी छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 का उद्घाटन भी किया। यह सड़क वाराणसी को प्रयागराज से जोड़ेगी।

किसान आंदोलन पर पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना



किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार का कोई फैसला पसंद नहीं आता तो पहले विरोध किया जाता था। लेकिन अब विरोध का आधार फैसला नहीं, बल्कि भ्रम फैलाकर आशंकाएं फैलाकर उसको आधार बनाया जा रहा है। फैसला तो ठीक है लेकिन पता नहीं इससे आगे चलकर क्या होगा। फिर कहते हैं कि ऐसा होगा, जो अभी हुआ ही नहीं है। जो अभी हुआ ही नहीं जो कभी होगा ही नहीं, ऐसी बातें की जा रही हैं।’

काले चावल की खेती ला रही समृद्धि-पीएम मोदी



अपने संबोधन में पीएम मोदी बोले, ‘वाराणसी की यहां की ताजा सब्जी दुबई और लंदन पहुंची है। यह एक्सपोर्ट हवाई मार्ग से हुआ है। छोटे से छोटे किसान को भी लाभ हो रहा है। किसानों की उपज का ट्रांसपोर्ट अधिक से अधिक कैसे हो इस पर भी काम हो रहा है। सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्टॅक्चर से किसानों का कितना लाभ हो रहा है जिसका बेहतरीन उदाहरण चंदोली का काला चावल है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, यह चावल किसानों के घर पर समृद्धि ला रहा है। दो साल पहले काले चावल के प्रयोग किया गया था। 400 किसानों को उगाने के लिए दिया गया था। सामान्य चावल 35-40 किलो बिकता है। 300 रुपये तक बिक रहा है। ब्लैक राइस को विदेशी बाजार भी मिल गया है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया को यह चावल निर्यात हुआ है। जहां धान का एमएसपी 1800 रुपये है वहीं काले चावल 8500 प्रति क्विंटल बिका है। इस बार के सीजन में 1000 किसान परिवार काले चावल की खेती कर रहे हैं।’

रिमोट से बटन दबाकर किया उद्घाटन



पीएम मोदी ने रिमोट से बटन दबाकर नैशनल हाइवे 19 का उद्घाटन किया है। यह परियोजना वाराणसी को प्रयागराज से जोड़ेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि वह यहां पर दो प्राचीन शहरों को जोड़ने के लिए आए हैं।

वाराणसी-प्रयागराज 6 लेन चौड़ी सड़क का उद्घाटन किया

-6-


पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचकर छह लेन वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 का उद्घाटन किया। यह सड़क वाराणसी को प्रयागराज से जोड़ती है। इस सड़क के निर्माण में 2447 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मार्ग में आवाजाही शुरू होने के बाद वाराणसी-प्रयागराज की दूरी तय करने में एक घंटा कम समय लगेगा।

देव दीपावली का पहला दीया जलाएंगे पीएम मोदी



पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले घाटों को सजाया गया। सफाई साफ से लेकर रंग रोगन किया गया है। फूल मालाओं से घाटों का सौंदरीकरण किया गया। पीएम मोदी यहां देव दीपावली का पहला दीया जलाएंगे। इस दौरान काशी के 84 घाटों में लगभग 15 लाख दीये रोशन होंगे।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम



पीएम मोदी के दौरे से पहले डीएम कौशलराज शर्मा ने खुद राजघाट जाकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी देव दीपावली का पहला दीया जलाएंगे। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

पहली बार गंगा मार्ग से पहुंचेंगे काशी विश्वनाथ धाम



पीएम मोदी 30 नवंबर यानी सोमवार को साढ़े घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वह गंगा नदी पर तैनात क्रूज से वह विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। 3 बजे खजूरी में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। खजूरी में ही वाराणसी- हंडिया 6 लेन हाइवे का लोकार्पण करेंगे।

चेतसिंह घाट पर होगा लेजर शो



पीएम मोदी अलकनंदा क्रूज से नौका विहार करते हुए चेतसिंह घाट पहुंचेंगे और यहां लेजर शो का लुत्फ उठाएंगे। पर्यटन विभाग ने लेजर शो के माध्यम से गंगा, शिव और काशी की महिमा की थीम पर खास आयोजन की तैयारी की है, जिसका रविवार को ट्रायल भी हुआ।

Related posts