पश्चिम बंगाल की राजनीति में आएगा ट्विस्ट? BJP सांसद का दावा, ‘TMC से बहुमत साबित करने को कह सकते हैं गवर्नर’ – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • बीजेपी सांसद का दावा, राज्यपाल सीएम ममता बनर्जी से बहुमत साबित करने को कह सकते हैं
  • तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भगवा खेमे के नेताओं के मन में लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान नहीं है
  • BJP सांसद सौमित्र खान ने कहा, सदन में TMC के पास विधायकों का समर्थन है भी या नहीं
  • उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल के कई मंत्री बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं

कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस में विद्रोह के स्वर मुखर होने के बीच बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने दावा किया कि राज्यपाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए जल्द ही कह सकते हैं। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भगवा खेमे के नेताओं के मन में लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान नहीं है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान ने कहा कि सत्तारूढ़ दल में मौजूदा उथल-पुथल और असंतोष के चलते यह सवाल सामने आ गया है कि क्या सदन में पार्टी के पास पर्याप्त संख्या में विधायकों का समर्थन है या नहीं।

खान ने कहा, ‘विधायक जिस तरह असंतोष जता रहे हैं और तृणमूल छोड़ रहे हैं, उसे देखते हुए राज्यपाल मुख्यमंत्री से जल्द बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं…इसकी संभावना है।’ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल के कई मंत्री बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

‘बीजेपी नेता को कैसे पता कि राज्यपाल ऐसा कदम उठाएंगे?’
तृणमूल के सांसद सौगत राय ने खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके जैसे बीजेपी नेता संविधान और उसके प्रावधानों के बारे में कुछ नहीं जानते। राय ने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि खान को यह कैसे पता कि राज्यपाल इस प्रकार का असंवैधानिक कदम उठाएंगे? चुनी गई सरकार के साथ इस तरीके से व्यवहार नहीं किया जा सकता… और विधायकों का बहुमत मुख्यमंत्री के साथ है। तृणमूल के पास सदन में 218 विधायकों का समर्थन है।’

टीएमसी से नाराज शुभेंदु अधिकारी, परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा

शुभेंदु अधिकारी समेत तृणमूल के कई नेताओं ने पार्टी को लेकर हाल में असंतोष जताया है। पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल में अधिकारी को निकालने का साहस ही नहीं है क्योंकि पार्टी को डर है कि जल्द ही वह गायब हो सकती है।

चुनाव सामने देख घरों से बाहर निकल रहे हैं टीएमसी नेता

दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता अपने घरों और कार्यालयों से कभी बाहर ही नहीं निकले और अब वे 2021 विधानसभा चुनाव से पहले जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

Related posts