भारत का छठवां विकेट गिरा, धवन के बाद पंड्या भी आउट; जम्पा ने तीसरा विकेट लिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 35 ओवर में 231 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। हार्दिक पंड्या (90) वनडे में अपनी 5वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए।

एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने हार्दिक पंड्या (90) और शिखर धवन (74) को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। धवन ने 30वीं और पंड्या ने 5वीं फिफ्टी लगाई। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप हुई। इससे पहले लोकेश राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए। जम्पा की बॉल पर उनका कैच स्टीव स्मिथ ने लिया।

हेजलवुड ने भारत के शुरुआती 3 विकेट लिए

भारत को शुरुआती तीनों झटके जोश हेजलवुड ने दिए। श्रेयस अय्यर (2) हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए। हेजलवुड ने कप्तान विराट कोहली (21) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले मयंक अग्रवाल (22) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।

विराट का सिडनी ग्राउंड पर खराब फॉर्म जारी
कोहली का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले 6 मैच में 57 रन बनाए हैं। मौजूदा मैच में उन्होंने 21 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने 5 मैच में 21 रन, 3, 1, 8 और 3 रन बनाए थे।

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
डेविड वॉर्नर कै. राहुल बो. शमी 69 76 6 0
एरॉन फिंच कै. राहुल बो. बुमराह 114 124 9 2
स्टीव स्मिथ बोल्ड बो. शमी 105 66 11 4
मार्कस स्टोइनिस कै. राहुल बो. चहल 0 1 0 0
ग्लेन मैक्सवेल कै. जडेजा बो. शमी 45 19 5 3
मार्नस लाबुशाने कै. धवन बो. सैनी 2 2 0 0
एलेक्स कैरी नॉट आउट 17 13 2 0
पैट कमिंस नॉट आउट 1 1 0 0

रन: 374/6, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 21 (बाई-1, लेग बाई-6, वाइड-12, नो-बॉल- 2)

विकेट पतन: 156/1 (वॉर्नर, 27.5), 264/2 (फिंच, 39.6), 271/3 (स्टोइनिस, 40.4), 328/4 (मैक्सवेल, 44.5), 331/5 (लाबुशाने, 45.2), 372/6 (स्मिथ, 49.3)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 10-0-59-3, जसप्रीत बुमराह: 10-0-73-1, नवदीप सैनी: 10-0-83-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-89-1, रविंद्र जडेजा: 10-0-63-0.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पिछले साल मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 359 रन बनाए थे। ओपनर फिंच और डेविड वॉर्नर ने 156 रन की पार्टनरशिप कर मजबूत शुरुआत दी। फिंच ने 124 बॉल पर 114 और वॉर्नर ने 76 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। फिंच के वनडे करियर का यह 17वां और भारत के खिलाफ चौथा शतक रहा।

स्मिथ का 62 बॉल पर शतक
वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने 62 बॉल पर वनडे का अपना 10वां शतक जड़ा। उन्होंने 65 बॉल पर 105 रन की पारी खेली। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने फिंच को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

मैक्सवेल फिफ्टी से चूके, स्टोइनिस खाता नहीं खोल सके
मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें राहुल के हाथों कैच आउट कराया। चौथा झटका मैक्सवेल के तौर पर लगा। वे 45 रन बनाकर शमी की बॉल पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।

भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी को 3 सफलता मिली। उन्होंने वॉर्नर, मैक्सवेल और स्मिथ को आउट किया। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

चहल 10 ओवर में सबसे ज्यादा 89 रन देने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उनके ही नाम था।

बॉलर रन दिए किसके खिलाफ ग्राउंड, साल
युजवेंद्र चहल 89 रन ऑस्ट्रेलिया सिडनी, 2020
युजवेंद्र चहल 88 रन इंग्लैंड एजबेस्टन, 2019
पीयूष चावला 85 रन पाकिस्तान मीरपुर, 2008
कुलदीप यादव 84 रन न्यूजीलैंड हैमिल्टन, 2020

मैदान में घुसकर दो व्यक्तियों ने अदाणी ग्रुप का विरोध जताया (पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें)
मैच के दौरान दो व्यक्तियों ने मैदान में घुसकर अदाणी ग्रुप का विरोध जताया। इनमें से एक व्यक्ति पोस्टर लिए हुए था, जिसमें लिखा था- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अदाणी ग्रुप को एक बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5442 करोड़ रुपए) का लोन न दे। ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर के दौरान हुई। यह ओवर नवदीप सैनी कर रहे थे।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 बार 150+ रन की पार्टनरशिप
फिंच और वॉर्नर ने चौथी बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह किसी जोड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और कोहली के नाम था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 बार 150+ रन की पार्टनरशिप की।

बल्लेबाज कितनी बार किसके खिलाफ
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर 4 भारत
रोहित शर्मा और विराट कोहली 3 श्रीलंका
रोहित शर्मा और शिखर धवन 3 ऑस्ट्रेलिया

फिंच सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वे सबसे तेज 126 पारी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। टॉप पर वॉर्नर काबिज हैं, जिन्होंने 115 पारी में 5 हजार रन पूरे किए थे।

लगातार चौथे वनडे में भारत को पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में कोई विकेट नहीं मिला

कब किसके खिलाफ पावरप्ले में कितने रन जगह
5 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 54/0 हैमिल्टन
8 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 52/0 ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 65/0 माउंट माउंगनूई
27 नवंबर 2020 ऑस्ट्रेलिया 51/0 सिडनी

दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरीं
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। दोनों टीम ने यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोन्स और फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए किया। फिलिप की 6 साल पहले इसी दिन मैच में सिर पर बॉल लगने से मौत हो गई थी। जबकि डीन जोन्स का इसी साल IPL के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

दोनों टीम का बेयरफुट सर्कल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पैर एक सर्कल बनाया। टीम इंडिया ने भी उनका साथ दिया।

50% फैंस को स्टेडियम में एंट्री
कोरोना के बीच 50% क्रिकेट फैंस को पहली बार स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली। सभी टिकट्स आधे दिन में बिक गए थे। मैच देखने की खुशी फैंस के चेहरों पर साफ देखी गई। स्टेडियम के बाहर फैंस जश्न मनाते भी दिखे।

दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भारतीय ओपनर शिखर धवन 86 बॉल पर 74 रन की पारी खेलकर आउट हुए। एडम जम्पा ने उनका विकेट लिया।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts