गर्भवती महिलाओं को इसलिए शरद पूर्णिमा की रात छत पर टहलना चाहिए – नवभारत टाइम्स

2/7मां लक्ष्‍मी की असीम कृपा

नारद पुराण के अनुसार, शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में मां लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर अपने कर-कमलों में वर और अभय लिए निशीथ काल में पृथ्वी पर भ्रमण करती है। माता यह देखती है कि कौन जाग रहा है? यानी अपने कर्तव्‍यों को लेकर कौन जागृत है? जो इस रात में जागकर मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं, मां उन पर असीम कृपा करती हैं।
शरद पूर्णिमा पर ब्लूमून, जानें क्यों है आपके लिए खास

Related posts