पहला क्वालिफायर और फाइनल दुबई में, एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर अबुधाबी में होगा

बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2020 के प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया। लीग का फाइनल 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। पहला क्वालिफायर 5 नवंबर को दुबई में होगा। एलिमिनेटर 6 और दूसरा क्वालिफायर 8 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। वहीं, वुमंस चैम्पियनशिप के सभी मैच शारजाह में होंगे।

लीग के 14 मैच बचे, प्ले-ऑफ में 3 टीमों की जगह लगभग पक्की
लीग में रविवार तक 45 मैच खेले जा चुके हैं और 14 मैच बाकी हैं। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। फिलहाल, प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। चेन्नई इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

प्ले-ऑफ का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू समय
5 नवंबर क्वालिफायर 1 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई शाम 7:30 बजे
6 नवंबर एलिमिनेटर शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी शाम 7:30 बजे
8 नवंबर क्वालिफायर 2 शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी शाम 7:30 बजे
10 नवंबर फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई शाम 7:30 बजे

वुमन्स टी-20 चैलेंज शारजाह में होगी
इससे पहले बीसीसीआई ने वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के आईपीएल का शेड्यूल घोषित किया था। टूर्नामेंट में 3 टीमों सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लाजर्स के बीच फाइनल समेत 4 मुकाबले होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।

हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। ट्रेलब्लाजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच 4 नवंबर को खेला जाएगा।

टी-20 चैलेंज के सभी मैच शारजाह में होंगे

तारीख मैच समय
4 नवंबर सुपरनोवास vs वेलोसिटी शाम 7.30 बजे
5 नवंबर वेलोसिटी vs ट्रेलब्लाजर्स दोपहर 3.30 बजे
7 नवंबर ट्रेलब्लाजर्स vs सुपरनोवास शाम 7.30 बजे
9 नवंबर फाइनल शाम 7.30 बजे

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

आईपीएल प्ले-ऑफ 5 नवंबर से 10 नवंबर तक खेले जाएंगे।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts