लगातार दूसरे दिन 55 हजार से कम मरीज मिले; एक्टिव केस अब 7 लाख से कम; कुल संक्रमित 78 लाख के पार

देश में कोरोना के नए मरीज मिलने की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। 21 अक्टूबर को 56 हजार 264 मरीज सामने आए थे, 22 अक्टूबर को यह आंकड़ा 54 हजार 367 और 23 अक्टूबर को 53 हजार 935 रह गया। एक्टिव केस भी अब 6 लाख 80 हजार 801 रह गए हैं। कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78 लाख 13 हजार 668 पहुंच चुका है। इनमें से 70 लाख 13 हजार 569 मरीज ठीक भी हो चुके।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- अगले 3 महीने अहम
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने त्योहारों और सर्दी के सीजन को देखते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करें। साथ ही कहा कि राज्यों को टेस्टिंग, सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की स्थिति तय करने में अगले 3 महीने अहम होंगे।

टेस्टिंग का आंकड़ा 10.10 करोड़ के पार
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 23 अक्टूबर तक देशभर में 10 करोड़ 13 लाख 82 हजार 564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 12 लाख 69 हजार 479 टेस्ट किए गए।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्य प्रदेश
राज्य में पिछले 24 घंटे में 953 नए मामले सामने आए, 1325 लोग रिकवर हुए और 13 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 65 हजार 294 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। अक्टूबर में लगभग रोज जितने नए मरीज मिल रहे हैं, उससे ज्यादा ठीक भी हो रहे हैं। रिकवरी रेट भी 85.86% पर पहुंच गया है।

2. राजस्थान
प्रदेश में संक्रमण के गढ़ जयपुर, जोधपुर और कोटा में निगम चुनाव हो रहे हैं। त्योहारों की वजह से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों तक में भीड़ 80% तक बढ़ गई है। ऐसे में जब कोरोना की सैंपलिंग बढ़ानी चाहिए थी, लेकिन घटा दी गई। पिछले 2 महीने में देश में जहां औसत सैंपलिंग 44% बढ़ी, वहीं राजस्थान में 25% तक घट गई है।

3. बिहार
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 233 मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हजार 59 हो गई। PMCH के 3 स्टाफ मेंबर और यहां भर्ती 11 मरीज भी संक्रमित हुए हैं। PMCH कोविड अस्पताल से एक मरीज को छुट्टी दी गई, वहीं छपरा में 32 साल के मरीज की मौत हो गई। पटना एम्स में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत 18 मरीज भर्ती हुए।

4. महाराष्ट्र
राज्य में पिछले 24 घंटे में 7347 नए मरीज मिले, 13 हजार 247 लोग रिकवर हुए और 184 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 32 हजार 544 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 43 हजार 922 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 45 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 43 हजार 15 लोगों की जान जा चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6 हजार 830 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 40 मरीजों की मौत हो गई। 2 हजार 202 नए केस मिले और 3 हजार 25 लोग रिकवर हुए। अब तब 4 लाख 66 हजार 60 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 28 हजार 268 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 30 हजार 962 लोग ठीक हो चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Health Minister said – next 3 months will be important in determining the status of infection

Source: DainikBhaskar.com

Related posts