ऐमजॉन ने संसदीय समिति के सामने पेश होने से किया इनकार, मीनाक्षी लेखी ने बताया ‘विशेषाधिकार हनन’ – Navbharat Times

नई दिल्‍ली
मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने डेटा प्रोटेक्‍शन बिल को लेकर संसद की संयुक्‍त समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। समिति की प्रमुख और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऐमजॉन को 28 अक्‍टूबर को पेश को कहा गया था। लेखी ने कहा कि ऐमजॉन का पेश होने से इनकार करना विशेषाधिकार के हनन के बराबर है। उन्‍होंने कहा क‍ि संसदीय समिति की आम राय है कि सरकार इसके लिए ऐमजॉन पर कार्रवाई करे।

संसद की संयुक्‍त समिति ने गूगल और पेटीएम को भी डेटा सुरक्षा के मुद्दे पर 29 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। इसी सिलसिले में फेसबुक की सार्वजनिक नीति प्रमुख अंखी दास शुक्रवार को समि‍ति के सामने पेश हुईं।

Related posts