Coronavirus In India: 3 महीने में सबसे कम नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 46,790 केस – NDTV India

Coronavirus in India: 23 जुलाई के बाद यानी 3 महीने में सबसे कम नए मामले सामने

नई दिल्ली:

Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,790 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख 97 हजार 63 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले पिछले 2 दिनों से रोजोना Covid-19 के मामले 60 हजार से नीचे आ रहे थे. वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे बनी हुई है, ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त 7,48,538 मामले एक्टिव हैं. एक्टिव केस की संख्या 27 अगस्त के बाद सबसे कम है. अब कुल संक्रमित मामलों के 10% से भी कम एक्टिव मामले बचे हैं. वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या 67 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 67,33,328 हो गई है. 

यह भी पढ़ें

Read Also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, उनके किस फैसले की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही है कमी

राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.63 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे 4.53 प्रतिशत पर आ गया है तो वहीं 9.85 प्रतिशत मरीज एक्टिव स्टेज में हैं. बताते चलें कि देश में कोरोना जांच की संख्या भी 9 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. ICMR के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,32,795 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है तो वहीं अब तक कुल 9,61,16,771 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 

Read Also: ब्रिटेन में कोविड-19 का टीका इस्तेमाल के लिए नए साल तक तैयार होने की उम्मीद : रिपोर्ट

राज्यवार आंकड़ों को समझें तो देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5,984 नए मामले सामने आए हैं जबकि 125 लोगों की मौत हुई है. नए केस के मामलों में केरल दूसरे नंबर पर है, यहां 5,022 नए संक्रमित सामने आए. पांच हजार से ज्यादा मामलों के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर रहा, यहां 5,018 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू है, जहां क्रमश: 3,992 और 3,536 मामले दर्ज किए गए. मृतकों के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 64 लोगों की मृत्यु इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई है. वहीं पश्चिम बंगाल में 63, छत्तीसगढ़ में 56 और तमिलनाडु में 49 लोग पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से काल के गाल में समा गए हैं.

Read Also: कोरोना महामारी से कमजोर लड़ाई की वजह खराब नीति : महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी

वैश्विक रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है. अमेरिका 82,12,767 मामलों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. इसके अलावा ब्राजील तीसरे नंबर पर है जहां अब तक 52,50,727 लोगों इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 14,06,667 मामलों के साथ रुस चौथे और 10,02,662 अर्जेंटिना पांचवें नंबर पर है. 

Video: कोरोना के चलते मिठाई खरीदने से डर रहे हैं लोग, सूनी पड़ी दुकानें

Related posts