हाथरस पीड़िता के परिवार को है डर, रात के वक्त लखनऊ रवाना होने से किया इनकार, कल कोर्ट में होनी है पेशी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • हाथरस गैंगरेप और मर्डर केस में पीड़िता का परिवार हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अपना बयान दर्ज कराएगा
  • पीड़िता के परिवार ने डर का हवाला देते हुए रात में लखनऊ जाने से इनकार कर दिया, अधिकारी भी जाएंगे कोर्ट
  • पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, जिस पर परिवार से बयान लिया जाएगा

हाथरस
हाथरस गैंगरेप और मर्डर केस में पीड़िता का परिवार हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अपना बयान दर्ज कराएगा। इसके लिए परिवार आज रात को हाथरस से रवाना होना है। हालांकि पीड़िता के परिवार ने डर का हवाला देते हुए रात में लखनऊ जाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है जिस पर परिवार से बयान लिया जाएगा।

पीड़िता के भाई ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पहले प्रशासन ने दिन में लखनऊ चलने के लिए कहा था लेकिन अब प्रशासन रात में ले जाने की बात कह रहा है। पीड़िता के परिवार के 5 सदस्यों के अलावा हाथरस के डीएम और एसपी समेत उच्‍चाधिकारियों को भी कोर्ट के समक्ष पेश होना है।

पढ़ें: हाथरस केस: अब ऐक्शन में सीबीआई, दर्ज किया केस, जांच शुरू

परिवार के 5 लोग जाएंगे लखनऊ
पीड़िता के भाई ने बताया, ‘हम पांच लोग कोर्ट में पेश होंगे। जिला प्रशासन ने हमसे पूछा था कि 12 अक्टूबर को होनी वाली सुनवाई में परिवार से कितने लोग जाने वाले हैं। पीड़िता के बड़े भाई के अलावा, छोटा भाई, बहन, मां और पिता कोर्ट में पेश होंगे। प्रशासन ने हमें लखनऊ तक पूरी सुरक्षा देने का वादा किया है।’

जिला न्यायाधीश को बनाया गया नोडल अधिकारी
हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल से जब पूछा गया कि क्‍या युवती का परिवार लखनऊ के लिए रवाना हो गया है, तो उन्‍होंने ‘न’ में जवाब दिया। जायसवाल ने बताया कि युवती के परिजनों को अदालत में पेश करने के संबंध में जिला न्यायाधीश को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘जिला न्यायाधीश नोडल अधिकारी हैं और वहीं समन्वय स्थापित कर रहे हैं। जैसा वह बताएंगे, उसी हिसाब से परिजन रवाना होंगे।’

हाथरस केस: मेटल डिटेक्टर और CCTV लगने के बाद आखिर कहां चले गए पीड़िता के रिश्तेदार?

अभी हाथरस में है परिवार
एसपी ने बताया कि युवती का परिवार अभी हाथरस में ही है। अदालत ने एक अक्‍टूबर को हाथरस मामले का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था), जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सोमवार को तलब किया।

पढ़ें: ‘नक्सली भाभी’ के आरोप पर महिला बोली, ‘मैं इंसानियत के नाते परिवार से मिलने गई थी, रिश्तेदार नहीं हूं’

पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में 60 जवान
एसपी ने बताया कि युवती के परिवार की सुरक्षा का पर्याप्‍त इंतजाम किया गया है। परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी डीआईजी शलभ माथुर संभाल रहे हैं। शलभ ने बताया था कि जरूरत पड़ने पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्‍थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवती के परिवार की सुरक्षा के लिए 60 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवती के घर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ












आरोपियों के वकील का दावा- ऑनर किलिंग का मामला है हाथरस केस

पीड़ित परिवार का बयान होगा दर्ज

पीड़ित परिवार का बयान होगा दर्ज

Related posts