हाथरस की ‘असल हकीकत’ जानने पीड़िता के गांव पहुंची CBI, कई लोगों से सख्त पूछताछ की तैयारी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • हाथरस कांड की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची जिले के बूलागढ़ी गांव
  • यूपी सरकार की अनुशंसा और एफआईआर दर्ज होने के बाद पहुंची सीबीआई की टीम
  • हाथरस कांड में हो रहे तमाम दावों के बीच अहम हुई सीबीआई की जांच
  • सोमवार को लखनऊ हाई कोर्ट में बयान दर्ज कराएगा पीड़िता का परिवार

हाथरस/लखनऊ
पश्चिम यूपी के चर्चित हाथरस कांड (Hathras Case) की जांच शुरू करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम रविवार शाम चंदपा थाना क्षेत्र के बूलागढ़ी गांव में पहुंच गई है। सीबीआई (CBI FIR in Hathras Case) की टीम दिल्ली से अधिकारियों की ब्रीफिंग के बाद यहां पर पहुंची है। सीबीआई ने रविवार को ही इस मामले में केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने से पहले यूपी सरकार ने सीबीआई को जांच की अनुशंसा भेजी थी।

हाथरस कांड की जांच के लिए यूपी सरकार पहले एसआईटी भी बना चुकी है, जिसे हाल ही में 10 और दिनों का वक्त दिया गया है। एसआईटी को होम सेक्रटरी भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में बनाया गया था और इसे 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। बाद में एसआईटी ने 10 दिन का वक्त और मांगा था, जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्वीकृति दे दी थी। हाथरस के इस चर्चित कांड में अब कई थ्योरी सामने आने लगी है, जिसे देखते हुए सीबीआई की जांच को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पढ़ें: क्या है नार्को टेस्ट, आखिर कैसे पकड़ते हैं झूठ

लखनऊ बेंच में बयान देने जाएगा परिवार
दूसरी ओर हाथरस की पीड़िता के परिवार के पाच सदस्य सोमवार की सुबह पुलिस सुरक्षा में हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में बयान देने जाएंगे। दरअसल, पुलिस का उनको रविवार को ही ले जाने का प्लान था। लेकिन परिवार ने खुद की जान का खतरा बताते हुए रात में जाने से मना कर दिया। हाथरस कांड का हाई कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है और 12 अक्टूबर को प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एसपी और डीएम हाथरस को तलब किया है।

सुरक्षा के बीच हाथरस से रवाना होंगे सभी लोग
मीडिया को एसपी हाथरस ने बताया कि सोमवार दोपहर तक हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पहुंचना है। सोमवार की सुबह परिवार की पूरी सुरक्षा में लेकर पुलिस जाएगी। बताते है कि सोमवार को परिवार के पांच लोग हाईा केर्ट जाने के लिए तैयार हैं। उनको रविवार रात को निकलना था, लेकिन परिवार ने अपनी सुरक्षा का हवाला देकर रात में जाने से मना कर दिया।

पढ़ें: ‘नक्सली भाभी’ के आरोप पर महिला बोली, ‘मैं इंसानियत के नाते परिवार से मिलने गई थी, रिश्तेदार नहीं हूं’

सोमवार दोपहर तक पहुंचना है लखनऊ
अब सोमवार की सुबह करीब पांच बजे सभी लोग लखनऊ के लिए निकलेंगे। हाई कोर्ट में दोपहर तक उन्हें पहुंचना। सभी लोग कार से ही लखनऊ जाएंगे। इस बीच चर्चा है कि पीड़ित परिवार की मुलाकात सीएम से भी कराई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़िता के परिवार से बात कर चुके हैं।

29 सितंबर को हुई थी पीड़िता की मौत
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 साल की एक दलित युवती से कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया था। युवती को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां बीते 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को काफी तूल दिया था। खुद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस गए थे।

हाथरस कांड: आरोपी संदीप के मोबाइल में सैनेटाइजर नाम से सेव था पीड़िता के भाई का नंबर!

हाथरस की असल थ्योरी का पता लगाएगी सीबीआई
इस मामले में अब कई और तरह के ऐंगल सामने आने लगे हैं। पीड़िता के परिवार से लेकर गांव के लोगों तक सभी अलग-अलग तरह से सवालों के घेरे में हैं। वहीं सरकार के स्तर से भी कई बयान सामने आने के बाद, अब सीबीआई की जांच को इस मामले में काफी अहम माना जा रहा है।

हाथरस कांड के खिलाफ देशभर में हुए प्रदर्शन

Related posts