हाथरस घटना पर उमा भारती ने किया ट्वीट, लिखा- कोरोना पॉजिटिव न होती तो मैं उस गांव में परिवार के साथ बैठती – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ

Updated Fri, 02 Oct 2020 09:14 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और झांसी से भाजपा की पूर्व सांसद उमा भारती ने ट्वीट कर हाथरस के घटनाक्रम पर दुख और चिंता व्यक्त की है। साथ ही हाथरस मामले में पुलिस की कार्रवाई को संदेहपूर्ण बताते हुए लिखा है कि इससे सरकार और भाजपा की छवि पर आंच आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव न होती तो उस गांव में वह उस परिवार के साथ बैठी होती। उन्होंने खुद को बड़ी बहन बताते हुए मुख्यमंत्री से मीडिया कर्मियों और अन्य दलों के लोगों को उस गांव में जाने देने और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने देने का अनुरोध किया है।

विज्ञापन

उमा ने मुख्यमंत्री योगी को संबोधित करते हुए शुक्रवार की शाम एक के बाद एक कई ट्वीट कर हाधरस घटना पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने से एम्स ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भर्ती हूं। मैं कोरोना वार्ड में बहुत बेचैन हूं। अगर मैं कोरोना पॉजिटिव न होती तो मैं उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती। एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी।’

पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किंतु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई  से आपकी उत्तर प्रदेश सरकार तथा भाजपा की छवि पे आंच आई है। आप एक साफ. सुथरी छवि के शासक हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि मीडिया  कर्मियों एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए।’ अंत में लिखा है, ‘आपसे वरिष्ठ और आपकी बड़ी बहन हूं। मेरा आग्रह है कि मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा।’

Related posts