hathras gangrape: यूपी पुलिस ने रातोंरात कराया पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, कांग्रेस और आप ने साधा निशाना – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ निर्भया जैसी हैवानियत पर सियासत गरमा गई है
  • हाथरस पुलिस ने मंगलवार देररात गांववालों के विरोध के बीच कराया युवती का अंतिम संस्‍कार
  • आम आदमी पार्टी और यूपी कांग्रेस ने यूपी पुलिस की हर‍कत को कायराना बताया है

लखनऊ
दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में हाथरस गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद मंगलवार देररात ही उसका शव यूपी पुलिस गांव लेकर आई। गांववाले और युवती के परिजन लाख मिन्‍नतें करते रहे लेकिन विरोध के बीच पुलिस ने रातोंरात ही युवती का अंतिम संस्‍कार कर दिया। कहने को आलाधिकारी भले ही यह कह रहे हों कि घरवालों की मर्जी से ही अंतिम संस्‍कार किया गया है पर मौके के जो वीडियो और तस्‍वीरें सामने आई हैं, उससे तो यही लग रहा कि पुलिस ने बलपूर्वक अंतिम संस्‍कार किया है।

यूपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस की इस हरकत को कायराना बताया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है – निर्दयता की हद है ये। जिस समय सरकार को संवेदनशील होना चाहिए उस समय सरकार ने निर्दयता की सारी सीमाएं तोड़ दी।’ आम आदमी पार्टी ने भी अंतिम संस्‍कार का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला है।

गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ निर्भया जैसी हैवानियत पर सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश झलक रहा है। दिल्ली के जिस सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने आखिरी सांस ली, उसके बाहर प्रदर्शन हुआ, कैंडल मार्च निकला। यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग हो रही है। कांग्रेस ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खामोशी’ पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने तो यूपी में एक वर्ग विशेष का जंगलराज होने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी जैसे समेत तमाम राजनीतिक दल और संगठन बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं।

मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में पीड़िता की मौत के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ और हाथरस तक आक्रोश है। सोशल मीडिया पर भी लोग गम और गुस्से का इजहार कर रहे हैं। ट्विटर पर हाथरस कांड टॉप ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स पीड़ित के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

देर रात कराया अंतिम संस्‍कार

Related posts