हाथरस ‘गैंगरेप’: भड़का दलित समुदाय, सफाईकर्मियों की हड़ताल, पुलिस से भिड़ंत के बाद लाठीचार्ज – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप का आरोप, चारों आरोपी गिरफ्तार
  • गैंगगरेप पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत
  • हाथरस पुलिस पर देर रात जबरन मृतका का दाह संस्कार कराने का आरोप
  • शहर में पुलिस से भिड़े दलित प्रदर्शनकारी, सफाई का काम भी किया ठप

हाथरस
हाथरस की बेटी की रात के अंधेरे में गुपचुप अंतिम संस्कार पर लेकर विरोध हो रहा है और इस मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है। विपक्षी दल राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रही है और यूपी में जंगलराज का आरोप लगा रही है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम आदित्यनाथ से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी के मंत्री भूपेंद्र चौधरी जब हाथरस पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दाह संस्कार के बाद सुबह दलित समुदाय के लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। उधर, सफाई मजदूर संघ ने भी सफाई का काम बंद करने का ऐलान किया है।

निशाने पर आई योगी आदित्यनाथ सरकार
हाथरस के तालाब चौराहे पर किशोरी की मौत के बाद पुलिस वालों पर जबरन दाह संस्कार कराने का आरोप है। इस मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बीच घटना से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस में पुलिस पर पथराव किया है। पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया गया।


पढ़ें: ‘बेटी को आखिरी बार देहरी से विदा करने दो…’, पर पुलिस ने चिता को लगा दी आग

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
हाथरस में दलित समाज के लोगों ने शहर के अंदर बाजार को बंद करा दिया। सफाईकर्मियों ने काम बंद करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है। वाल्मीकि समाज ने आक्रोशित होते हुए जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान बाइक में आग लगाने की कोशिश की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दलित समाज के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। गाथरस शहर के अंदर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ।












हाथरस गैंग-रेप: पीड़िता के परिजन ने घटना के बारे में की बात

पढ़ें: गैंगरेप पीड़िता के शव का पुलिस ने रातोंरात कराया दाह संस्कार, बरसा विपक्ष

दलित समाज का विरोध प्रदर्शन शुरू
हंगामे के दौरान लोगों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। मृतका के परिवार को इंसाफ की मांग करते हुए दलित समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कोतवाली सदर इलाके के तालाब चौराहा सासनी गेट पर जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने गुस्साई भीड़ पर लाठीचार्ज किया।












हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत पर भड़के संजय सिंह, कहा- दरिंदों की गाड़ी क्यों नहीं पलटी योगी जी

अलीगढ़ में सफाई मजदूर संघ का आंदोलन शुरू
उधर अलीगढ़ के अंदर भी हाथरस कांड को लेकर उबाल है। सफाई मजदूर संघ के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शहर के अंदर सफाई के काम को नहीं करने का ऐलान करते हुए सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की एसआईटी जांच का आदेश दिया है। एसआईटी एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

HATHRAS TENSION

हाथरस में तनाव

Related posts