Bihar Vidhan Sabha Chunav: सीट बंटवारे पर घमासान के बीच जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान, क्या 27 सीटों पर लड़ेगी एलजेपी? – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में माथापच्ची का दौर जारी
  • चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
  • सूत्रों का दावा- बीजेपी की ओर से एलजेपी को ऑफर हुई 27 सीटें
  • क्या बीजेपी का ऑफर मानेगी एलजेपी, क्या करेंगे चिराग पासवान?

पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें (Bihar Election Date 2020) जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, सियासी घमासान भी तेज होने लगा है। खास तौर से सत्ताधारी एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी का आगामी चुनाव में क्या रुख रहेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्म्यूले पर जारी माथापच्ची का दौर जारी है। इस बीच एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार देर शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस दौरान सीटों पर तालमेल को लेकर उनके बीच में बातचीत हुई है।

नड्डा से मुलाकात में सीट शेयरिंग पर चर्चा
चिराग पासवान और जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आई कि बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी को 27 सीटों का ऑफर दिया है। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान की कोशिश और ज्यादा सीटें हासिल करने की है। दरअसल, 2015 विधानसभा चुनाव में एलजेपी 42 सीटों पर उतरी थी। पार्टी की कोशिश है कि इस बार भी 30 से ज्यादा सीटें उसे मिलनी चाहिए। फिलहाल एलजेपी के बदले तेवर के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:- देवेंद्र फडणवीस बोले- बिहार चुनाव में अहम रोल निभाएगा सोशल मीडिया

पिछले कुछ समय से जेडीयू के खिलाफ हमलावर रही है एलजेपी
यही नहीं एलजेपी की ओर से पिछले कुछ समय से लगातार एनडीए में शामिल जेडीयू के खिलाफ बयान आ रहा है। खुद चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कई फैसलों पर सवाल उठाए हैं। इस बीच खबर ये भी आई कि एलजेपी करीब 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी भी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के खिलाफ पार्टी के उम्मीदवार उतारने की चर्चा थी। इस पूरे घटनाक्रम में जेडीयू की ओर से भी एलजेपी पर पलटवार किया गया है। यही नहीं नीतीश कुमार भी चिराग पासवान के रवैये से काफी नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी की कोशिश चिराग पासवान को एनडीए में रखने की है। इसी बीच चिराग पासवान और जेपी नड्डा के बीच ये मुलाकात हुई है। देखना होगा इसका क्या नतीजा निकलता है।












बिहार चुनाव: RLSP को लेकर मीडिया की सारी अटकलों को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया गलत, कहा- गठबंधन को लेकर जल्द करेंगे फैसला

सीट बंटवारे पर एनडीए में जारी है माथापच्ची
इस बीच खबर ये भी है कि 3 अक्टूबर से पहले एनडीए की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव के लिए NDA ने अपना फॉर्मूला लगभग तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जेडीयू 103 और बीजेपी 101 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है। जेडीयू ने ज्यादा सीटों की मांग जरूर की है, लेकिन सीट बंटवारे का फॉर्मूला 2010 की तरह ही करने की बात भी कही गई है। बता दें कि 2010 में जेडीयू 141 और बीजेपी ने 102 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में जेडीयू ने 115 तो बीजेपी ने 91 सीटों पर जीत हासिल कर लालू यादव की पार्टी आरजेडी को 22 सीट पर ही समेट दिया था।

Related posts