राजस्‍थान संकट: बीजेपी की सहयोगी पार्टी का आरोप, ‘वसुंधरा राजे ने विधायकों से अशोक गहलोत को सपोर्ट करने को कहा’ – NDTV India

राजस्‍थान के सियासी संकट के बीच हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर बड़ा आरोप लगाया है

नई दिल्ली:

Rajasthan Political crisis: राजस्‍थान में अशोक गहलोत के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्‍थान संकट को लेकर राज्‍य में बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Hanuman Beniwal)ने पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje)पर हमला बोला है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिग्‍गज बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्‍थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं.बेनीवाल ने यह भी कहा कि राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि राजस्‍थान में गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब उप मुख्‍यमंत्री सचिन गहलोत और उनके समर्थक विधायकों ने सीएम के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया. गहलोत और पायलट के संबंधों में तल्‍खी राज्‍य में कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली सरकार बनने के समय से ही चली आ रही है. इस सियासी घटनाक्रम के बाद पायलट के प्रति सख्‍त रुख अपनाते हुए कांग्रेस ने उन्‍हें उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद से बर्खास्‍त कर दिया था. उनके दो विश्‍वस्‍तों को भी मंत्री पद से हटा दिया गया था. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि “गहलोत सरकार के लिए खतरे का स्तर इस समय नीचे है.”

सीएम के तौर पर गहलोत के लिए अभी खतरे जैसी स्थिति नजर नहीं आ रही. इस बात को गहलोत की ओर से पायलट पर निशाना साधने से भी समझा जा सकता है. गुरुवार के यह संकट और बढ़ गया जब सचिन पायलट और कांग्रेस के अन्‍य बागियों ने उन्‍हें विधायक के तौर पर अयोग्‍य घोषित किए जाने के किसी कदम के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली.हाईकोर्ट में सचिन पायलट की ओर से वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी पैरवी कर रहे हैं जबकि कांग्रेस ने अपने सबसे तेज कानूनी विशेषज्ञों में से एक अभिषेक मनु सिंघवी को मैदान में उतारा है.

Related posts