CBSE ने जारी किया 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, cbseresults.nic.in पर करें चेक – NDTV India

नई दिल्ली :

CBSE ने 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. 10वीं के नतीजों के परिणम को http://cbseresults.nic.in/ पर देखा जा सकता है. इस बार 10वीं की परीक्षा में  कुल 91.46 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं.  जबकि 2019 में 91.10 फीसदी छात्र पास हुए थे.  इस बार  कुल 18,85,885 छात्र रजिस्टर हुए थे.  इनमें से 18,73,015 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 17,13,121 छात्र पास हुए.  लड़कियां लड़कों के मुकाबले 3.17% आगे हैं.  जोन के हिसाब से त्रिवेंद्रम पहले,   चेन्नई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है जबकि दिल्ली का स्थान 14 और 15 नंबर पर है. इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इस बार 10वीं की परीक्षा में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 93.31, छात्रों के पास होने का प्रतिशत  90.14 और ट्रांसजेंडर में 78.95 फीसदी ने सफलताई पाई है. 

यह भी पढ़ें

बात करें स्कूल के हिसाब के रिजल्ट की तो केंद्रीय विद्यालयों के 99.23, नवोदय विद्यालय के 98.66, निजी स्कूलों के 92.81, सरकारी स्कूलो के 80. 91 और सरकार से सहायता प्राप्त बच्चों के  77.82 फीसदी छात्र पास हुए हैं.इस बार 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों में 184358 छात्र हैं जो कुल छात्रों का 9.84 हैं.  वहीं 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की 41804 है जो कुल छात्रों का 2.23 फीसदी है. 

CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, लेकिन वेबसाइट हुई क्रैश, SMS के जरिए ऐसे चेक करें Result

मानव संसाधन मंत्री ने की है रिजल्ट जारी होने की घोषणा
मंंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12:37 मिनट पर सीबीएसई के 10वीं की रिजल्ट की घोषणा की है. हालांकि उनके ऐलान के आधे घंटे के बाद तक सरकारी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड नहीं किया जा सका था.

CBSE Board 10th Result 2020: जानिए चेक करने का तरीका

  • cbseresults.nic.in पर क्लिक करें
  • CBSE Class 10th Board Results” के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब अपना रोल नंबर पूछी गई जानकारी टाइप करें. 
  • सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा. 

ऐप के जरिए भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक
UMANG मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. यह  Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है

Related posts