MPBOSE 10th Result 2020: मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं का पर‍िणाम आज, पढ़ें Latest Update – News18 हिंदी

एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने में कोरोना वायरस की वजह से देरी हुई.

MP Board 10th Result 2020: मध्‍य प्रदेश बोर्ड दोपहर 12 बजे आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा.

  • Share this:
  • fb
  • twitter
  • linkedin
MP Board 10th Result 2020 Today: मध्‍य प्रदेश बोर्ड (MP Board) 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है. मध्‍य प्रदेश बोर्ड MP Board 10th Result 2020 की घोषणा शनिवार 4 जुलाई यानी आज की जाएगी. इसके साथ ही इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले करीब 11.50 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. हर साल की तरह, इस साल भी एमपी बोर्ड, MP Board Class 10 Results 2020 की घोषणा आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर की जाएगी. रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.

पर‍िणाम जारी होने के साथ ही उम्‍मीदवार अपना र‍िजल्‍ट यहां चेक कर सकेंगे.

छात्र यहां खुद को रज‍िस्‍टर कर दें. ताक‍ि पर‍िणाम से संबंध‍ित अपडेट वह जल्‍द से जल्‍द चेक कर सकें.इन वेबसाइट्स पर चेक करें अपना रि‍जल्‍ट
hindi.news18.com
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in

इस साल की MPBSE 10वीं परीक्षाओं के लिए लगभग 11.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इस साल की अधिकांश परीक्षाओं की तरह, एमपी बोर्ड परीक्षाओं का पर‍िणाम आने में देर हुई. पहले कक्षा दसवीं का रिजल्ट 25 से 30 जून के बीच घोषित किया जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर तारीख बदल कर जुलाई के पहले सप्ताह कर दी गई थी. प्रदेश भर में साढ़े 11 लाख परीक्षार्थी कक्षा दसवीं में शामिल हुए है.

ये भी पढ़ें
25 लाख छात्रों के लिए बड़ी खबर, जानिए कब आएगा NEET & JEE Main का रिजल्ट

MP Board Result: रिजल्ट के डेट और टाइम से जुड़ी हर अपडेट यहां से लें

कक्षा दसवीं में इस बार रिजल्ट घोषित करते समय टॉपर छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा है. अब तक जब भी रिजल्ट घोषित होता था टॉपर छात्रों को बोर्ड ऑफिस में बुलाया जाता था. वहीं इस बार कक्षा दसवीं के दो विषयों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है. लॉक डाउन के चलते छात्रों के 19 मार्च तक ही पेपर हो सके थे 19 मार्च के बाद तक स्थगित हुए दो पेपर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद जनरल प्रमोशन दिया गया है.

First published: July 4, 2020, 5:45 AM IST

Related posts