बीएसई 359 अंक और निफ्टी 129 पॉइंट ऊपर खुला, मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 267 अंक ऊपर बंद हुआ था

सप्ताह में आज बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 563.11 अंक तक और निफ्टी 152.45 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में बीएसई 522.01 अंक ऊपर 33,825.53 पर और निफ्टी 152.95 पॉइंट ऊपर 9,979.10 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार को दुनियाभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 267.63 अंक ऊपर 25,742.70 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.59 फीसदी बढ़त के साथ 56.33 अंक ऊपर 9,608.38 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.82 फीसदी बढ़त के साथ 25.09 पॉइंट ऊपर 3,080.82 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 10.00 अंक ऊपर 2,931.39 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,07,191 हो गई है। इनमें 1,01,066 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 1,00,285 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,829 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,485,571 हो चुकी है। इनमें 382,412 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 108,059 हो चुकी है।

09:30 AM बीएसई 30 में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है, बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 4.77 फीसदी उछाल है।

09:27 AM बीएसई के सभी 23 सेक्टरमें अभी बढ़त बनी हुई है।

09:25 AM बीएसई के सभी 32 इंडेक्स में अभी बढ़त बनी हुई है।

09:15 AMबीएसई 539.98 अंक ऊपर 34,365.51 पर और निफ्टी 160.85 पॉइंट ऊपर 10,139.95 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मंगलवार को बीएसई 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था

Source: DainikBhaskar.com

Related posts