1 लाख 65 हजार 24 केस: गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन बढ़ाने पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की

देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65हजार 24 हो गई है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेसभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मामले पर बातचीत की। उन्होंने 31 मई को देशबंदी का चौथा चरण खत्म होने से पहले राज्यों से सुझाव मांगे हैं।गुरुवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 1024 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है, यहां अब तक 316 लोगों ने जान गंवाई। उधर,हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगी राज्य की सीमाएं सील कराईं। यानी एनसीआर के शहर गुड़गांव और फरीदाबाद से भी लोग दिल्ली नहीं आ-जा पाएंगे।

दूसरी ओर, कर्नाटक सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आने वालींट्रेन और अन्य वाहनों पर रोक लगाई। हालांकि,येदियुरप्पा सरकार ने कहा है कि इन राज्यों से आ रहीं उड़ानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

गुरुवार को महाराष्ट्र में 2598, तमिलनाडु में 827, गुजरात में 367,प. बंगाल में 344,राजस्थान में 251, मध्यप्रदेश में 192, हरियाणा 123, आंध्रप्रदेश में 128,कर्नाटक में 75 और बिहार में 54 मरीज मिले। येआंकड़े Covid19.Org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण के1 लाख 58 हजार 333 मामले आए हैं। इनमें से 86 हजार 110 का इलाज चल रहा है। 67 हजार 692 ठीक हो चुके हैं और 4531 की मौत हो चुकी है।

मुंबई के धारावी में उमड़ी लोगों की भीड़

एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में इन दिनों प्रवासी मजदूरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। दरअसल, सरकार ने ऐलान किया था कि प्रवासियों को उनके गांव भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। तब से ही हर दिन सैकड़ों की तादाद में प्रवासी मजदूर गलियों में पहुंचकर, सरकार की तरफ से भेजी गई बसों में सवार होने की जद्दोजहद करते हैं। ये बसें प्रवासियों को उस स्टेशन तक छोड़ती हैं, जहां से इन्हें अपने गांव जाने के लिए ट्रेन मिलती है। मजदूरों की बड़ी संख्या के चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पाता।

अपडेट

  • रेलवे ने 12 मई से शुरू हुईं राजधानी रूट की 30 स्पेशल ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इसके अलावा 1 जून से चलने वालीं 200 ट्रेनों में पार्सल और लगेज बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
  • विदेश मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में हमारा लक्ष्य 60 देशों से एक लाख यात्रियों को लेकर आना है। इसके बाद मिशन के तीसरे चरण के लिए भी तैयारियां भी चल रही हैं।
  • नीति आयोग और आईसीएमआर ने कहा- हम वैक्सीन और दवाओं के जरिए कोरोना से जंग जीतेंगे। देश की साइंस और फार्मा इंडस्ट्री मजबूत है। वैक्सीन के लिए शोध जारी है।देश में 30 ग्रुप ऐसे हैं, जो वैक्सीन बनाने के लिए आगे आए हैं।
  • रेलवे वेंडर्स एसोसिएशन ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से कहा- वे प्लेटफॉर्म पर फूड सर्विस शुरू करने के लिए अभी तैयार नहीं हैं, क्योंकि ज्यादातर वेंडर अपने गांव चले गए हैं। अभी प्लेटफार्म पर मुश्किल ही है कि कोई यात्री वेंडर की सेवाएं ले।
  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखनेपर उन्हें गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। संबित खुद डॉक्टर हैं और भाजपा के प्रवक्ता बनने से पहले दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर थे।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
27 मई 7270
26 मई 6387
24 मई 7111
23 मई 6665
22 मई 6570

पांच राज्योंकाहाल

  • मध्यप्रदेश: राज्यके 52 में से 51 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है। कटनी में 9 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। यह जिले में कोरोना का पहला मामला है।अब निवाड़ी जिला ही संक्रमण से बचा है।प्रदेश में बुधवार रात तक 237 नए मामले सामने आए। इसके साथसंक्रमितों की संख्या बढ़कर 7261 हो गई है। 8 नईमौतोंकी पुष्टि हुई।
भोपाल में 2 महीने बाद बुधवार को दुकानें खोली गईं।यहां एक बाजार में दुकान को डिसइनफेक्ट करता नगर निगम का कर्मचारी।
  • महाराष्ट्र: यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण के2190नए मामले सामने आए,964 मरीज ठीक हुएऔर105की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना के मरीजोंकी संख्या56 हजार 948 हो गई है। 17 हजार 918 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1897 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
मुंबई में एक प्रवासी बच्चा अपने भाई को गोद में लेकर जाता हुआ। यह परिवार रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए बस में सवार होने जा रहा है।
  • उत्तरप्रदेश:राज्य में प्रवासियोंकी वजह से गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहाहै। पिछले 24 घंटेमें यहां कोरोना के261 मरीज मिले। राज्य में अबतक 6983 लोग संक्रमित हुए हैं।इनमें 1820 प्रवासी हैं। बुधवार को मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। राज्य में इस बीमारी सेअब तक 182 मौत हो चुकी हैं।
मुंबई से प्रयागराज पहुंची एक प्रवासी महिला अपनी बच्ची को मास्क लगाती हुई। महाराष्ट्र से मजदूरों का पलायन अब भी जारी है।
  • राजस्थान:यहां गुरुवार को संक्रमण के 131 मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, जयपुर में 7, नागौर में 5, दौसा में 4, जबकि अजमेर में 1 मरीज मिला। गुरुवार को4 संक्रमित ठीक हुए और 4 की मौत हुई। राज्य के सभी33 जिलों तक पहुंच गया। बूंदी जिले में बुधवार रात पहली संक्रमित मरीज मिली।
  • बिहार:राज्य में गुरुवार को 54 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से गया में 12, नवादा में 10, पूर्णिया में 8, सीवान, भागलपुर और खगड़िया में 5-5, सुपौल में 3, गोपालगंज में 2, जबकि औरंगाबाद और बेगूसराय में 1-1 मरीज मिला।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर उत्तरप्रदेश के मेरठ की है। यहां गुरुवार को बस के इंतजार में सैकड़ों प्रवासी मजदूर बच्चों के साथ चिलचिलाती धूप में बैठे रहे।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts