लगातार तीसरे दिन 150 से ज्यादा की जान गई; महाराष्ट्र में 85 और गुजरात में 22 संक्रमितों ने दम तोड़ा

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लगातार तीसरे दिन 150 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा। गुरुवार को 176 संक्रमितों की मौत हुई।महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1982 और गुजरात में960 संक्रमित जान गंवा चुके हैं।बुधवार को रिकॉर्ड 188लोगों ने दम तोड़ा था। यह एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आकंड़ा था।

गुरुवार को महाराष्ट्र में 85,गुजरात में 22 और दिल्ली में 13मरीजों की जान गई। इसके अलावा गुरुवार को उत्तरप्रदेश में 15, दिल्ली में 13, तमिलनाडु में 12, मध्यप्रदेश में 8, राजस्थान में 7, पश्चिम बंगाल में 6, तेलंगाना में 4, हरियाणा, केरल, जम्मू-कश्मीर और आंध्रप्रदेश में 1-1 मरीज की मौत हुई।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें?

राज्य

मौतें
महाराष्ट्र 1982
गुजरात 960
मध्यप्रदेश 321
पश्चिम बंगाल 295
राजस्थान 180
दिल्ली 316
उत्तरप्रदेश 197
आंध्र प्रदेश 59
तमिलनाडु 148
तेलंगाना 67
कर्नाटक 47
पंजाब 40
जम्मू-कश्मीर 27
हरियाणा 19
बिहार 15
ओडिशा 07
झारखंड 04
हिमाचल प्रदेश 06
चंडीगढ़ 04
केरल 08
असम 04
उत्तराखंड 04
मेघालय 01
कुल 4711

टॉप-10 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर

मौतें
मुंबई 1135
अहमदाबाद 780
पुणे 301
कोलकाता 194
इंदौर 122
जयपुर 85
उज्जैन 54
सूरत 65
ठाणे 155
भोपाल 51

27मई को सबसे ज्यादा188मौतें

तारीख

मौतें
16 मई 106
17 मई 165
18 मई 131
19 मई 147
20 मई 132
21 मई 148
22 मई 147
23 मई 142
24 मई 156
25 मई 150
26 मई 173
27 मई 188

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां अब तक 1982 मरीज दम तोड़ चुके हैं। – फाइल

Source: DainikBhaskar.com

Related posts